अमेरिका पाकिस्तान के लोगों की भी एंट्री पर रोक लगा सकता है. वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रींस प्रीबस ने कहा है कि अमेरिका में जिन देशों के प्रवासियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया है, भविष्य में उस सूची में पाकिस्तान का नाम भी शामिल हो सकता है.
प्रीबस ने सीबीएस न्यूज से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप के आदेश का बचाव किया है. प्रीबस ने माना कि ऐसे देशों की श्रेणी में पाकिस्तान को शामिल करने पर विचार हुआ.
ट्रंप के शासकीय आदेश के अनुसार ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, यमन, सीरिया और सोमालिया के नागरिकों के अमेरिका में आने पर कम से कम 90 दिनों तक प्रतिबंध होगा.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के विरोध में उतरे गूगल, फेसबुक और ट्विटर
वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रींस प्रीबस ने सीबीएस न्यूज से कहा, 'ये वही सात देश हैं जिनकी पहचान कांग्रेस और ओबामा प्रशासन दोनों ने ही ऐसे देशों के रूप में की थी जहां खतरनाक आतंकवाद फलफूल रहा था. अब आप उन देशों की तरफ उंगली उठा सकते हैं जहां ऐसी ही समस्या है जैसे कि पाकिस्तान एवं अन्य देश. शायद हमें इसे और आगे ले जाने की जरूरत है.
ऐसा पहली बार है जब ट्रंप प्रशासन ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है कि पाकिस्तान को उस सूची में शामिल करने पर विचार हो रहा है.
प्रीबस ने इस आदेश का बचाव करते हुए कहा कि यह मुस्लिम बैन नहीं है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.