पाकिस्तान आर्मी हेडक्वार्टर ने आईएसआई के पूर्व चीफ असद दुर्रानी को तलब किया है. दुर्रानी ने पूर्व रॉ प्रमुख ए एस दुलत के साथ मिलकर किताब लिखी थी. 'द स्पाई क्रॉनिकल्सः रॉ, आईएसआई एंड द इल्यूज़न ऑफ पीस' नाम से लिखी गई इस किताब को 2 दिन पहले ही जारी किया गया है.
पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने शुक्रवार को बताया कि दुर्रानी को 28 मई को जनरल हेडक्वार्टर बुलाया गया है जहां उनसे किताब में दिए गए अपने विचारों के लिए पूछताछ की जाएगी.
Pakistan's Army summoned former head of Inter-Services Intelligence (ISI) Lieutenant General (retired) Asad Durrani for co-authoring a book with former Indian intelligence officer AS Dulat.
Read @ANI story | https://t.co/4v1zd1gv1i pic.twitter.com/j2gvLAy3nf— ANI Digital (@ani_digital) May 26, 2018
इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन के चीफ मेजर जनरल गफूर ने कहा कि यह मिलिट्री कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है.
Lt Gen Asad Durrani, Retired being called in GHQ on 28th May 18. Will be asked to explain his position on views attributed to him in book ‘Spy Chronicles’. Attribution taken as violation of Military Code of Conduct applicable on all serving and retired military personnel.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) May 25, 2018
अपनी किताब में ए एस दुलत ने दुर्रानी को 'जनरल साहब' के नाम से संबोधित किया है. उन्होंने किताब में लिखा है कि 2 विरोधी देशों के पूर्व स्पाई मास्टर्स की यह कोशिश भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को अच्छा करने और संवाद को बढ़ावा देने की एक कोशिश है.
यह किताब पूर्व आईएसआई और रॉ चीफ के बीच अफगानिस्तान, परवेज मुशर्रफ, नवाज शरीफ, अजीत डोवाल, कुलभूषण जाधव, कश्मीर और नरेंद्र मोदी जैसे तमाम विषयों पर किए गए बातचीत का संग्रह है.
दुर्रानी ने किताब में लिखा है कि ओसामा के खिलाफ अमेरिका द्वारा चलाए गए अभियान की पाकिस्तान को पूरी तरह से जानकारी थी. उन्होंने यह भी लिखा कि कुलभूषण जाधव के मामले को पाकिस्तान ने ठीक ढंग से हैंडल नहीं किया.
न्यूज़ 18 को 3 दिन पहले दिए गए एक इंटरव्यू में पूर्व आईएसआई चीफ ने इस बात के भी संकेत दिए कि कश्मीर में अभी जारी उथल-पुथल के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बयान जिसमें उन्होंने मुंबई में होने वाले 26/11 अटैक में पाकिस्तान के हाथ होने की बात कही थी, दुर्रानी की बातों से काफी मेल खाती है.
नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल (एनएससी) से कहा कि वो बैठकर उनके द्वारा कही गई और दुर्रानी द्वारा लिखी बातों पर विचार करे. शरीफ ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व आईएसआई चीफ ने कुछ गुप्त सूचनाएं भी सार्वजनिक कर दी हैं.
(साभार: न्यूज़18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.