live
S M L

पाकिस्तान सेना प्रमुख बाजवा ने कश्मीर को लेकर दिया भड़काऊ बयान

इस बीच पाकिस्तान में बाजवा से गले लगने को लेकर चर्चा में आए पंजाबी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान सरकार की तीमारदारी में फिर सुर मिला रहे हैं

Updated On: Sep 07, 2018 02:24 PM IST

FP Staff

0
पाकिस्तान सेना प्रमुख बाजवा ने कश्मीर को लेकर दिया भड़काऊ बयान

पाकिस्तान में रक्षा दिवस के मौके पर वहां के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. बाजवा ने कहा, 'मैं भारत के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों को सलाम करता हूं, जो मजबूती से खड़े हैं और पूरी बहादुरी से लड़ रहे हैं.' कार्यक्रम के दैरान बाजवा ने भारत पर निशाना साधते हुए यह प्रण लिया कि जो भी उनके देश के तरफ आंख उठाएगा, उसे वो करारा जवाब देंगे.

उन्होंने कहा, हम बॉर्डर पर बह रहे खून का बदला लेंगे. हमें बांटने की तमाम कोशिशें होती रहती हैं, पर मैं अपने देशवासियों और जवानों को सलाम करता हूं कि उन्होंने देश को बुरे से बुरे समय में भी बचाए रखा.

वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कुछ ऐसे ही मिलते जुलते संकेत दिए हैं. जिससे यह साफ हो रहा है कि पाकिस्तान की नई सरकार भी शांतिपूर्ण संबंधों के पक्ष में नहीं है. इमरान ने साफ-साफ कहा कि वह आतंक की लड़ाई नहीं लड़ सकते. उन्होंने कहा, 'हम अब किसी और की लड़ाई नहीं लड़ेंगे. हमारा मकसद अपने देश के लोगों के लिए काम करना है, ना कि दूसरों की लड़ाई लड़ना.'

इस बीच पाकिस्तान में बाजवा से गले लगने को लेकर चर्चा में आए पंजाब के कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान सरकार की तीमारदारी में फिर सुर मिला रहे हैं.

सिद्धू ने गुरु नानक जी के 550 वीं जन्मदिन पर पाकिस्तान सरकार द्वारा करतारपुर साहीब को जाने वाले रास्ते को खोलने की तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'पंजाब के लोगों के लिए इससे ज्यादा खुशी की कोई बात ही नहीं हो सकती.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi