भारत के साथ संबंधों में जारी तनातनी के बीच पाकिस्तान अपनी सामरिक शक्ति बढ़ाने की कोशिशों में जुटा है. इसके लिए पाकिस्तान रूस के साथ रक्षा सौदों के लेकर बातचीत की पहल करना चाहता है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा कि सैन्य हथियारों के सौदे के लिए इस्लामाबाद मॉस्को से 'सीधी बात' करेगा. इन रक्षा सौदों में एयर डिफेंस सिस्टम, फाइटर जेट और T-90 टैंक भी शामिल हैं.
पाक के रक्षा मंत्री ने यह बातें रूस की न्यूज़ एजेंसी 'स्पूतनिक' को दिए गए इंटरव्यू में कही. खान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान रूस के साथ सामरिक मुद्दों पर भी बात करेगा. उन्होंने कहा, 'एयर डिफेंस सिस्टम अपनी तरह का एक अलग हथियार है, जिसमें हमें दिलचस्पी है. हम हमारी सेना को भारी मात्रा में ऐसे रूस के हथियार देना चाहते हैं, जो आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हो. इसके लिए रूस से एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर बात चल रही है. जब सौदा पक्का हो जाएगा, तब इसका आधिकारिक ऐलान करेंगे.'
दस्तगीर खान ने कहा, 'इस्लामाबाद मॉस्को से T-90 टैंक खरीदने में भी दिलचस्पी रखता है. यह लॉन्ग टर्म डील का हिस्सा होगा. हम आगे इसपर पहल करेंगे.'
भारत ने 2001 में खरीदा था टी-90 भीष्म टैंक
बता दें कि भारत ने रूस से 2001 में 'टी-90 भीष्म' टैंक खरीदा था. भारत ने 10 हजार करोड़ रुपए की डील से ऐसे 310 टैंक खरीदे, जिसमें से 120 टैंक बने बनाए मिले और 90 सेमी-असेंबल मिले थे. इसके अलावा अन्य 100 टैंकों को भारत में तैयार किया गया.
टी-90 भीष्म टैंक की खासियत
टी-90 भीष्म टैंक को रूस ने वर्ष 1993 में बनाया था. इस टैंक में 125 मिमी स्मूथबोर गन लगी हुई है, जो इसे ताकतवर बनाती है. भीष्म टैंक एंटी टैंक मिसाइल भी छोड़ने में सक्षम है. यह टैंक 100 मीटर से लेकर 4 किलोमीटर की दूरी तक विरोधी टैंक को अपना निशाना बना सकता है.
(न्यूज़ 18 से साभार)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.