live
S M L

अमेरिका ने कहा, आतंक को बढ़ावा देता है पाकिस्तान

अमेरिका ने कहा कि आतंकी संगठनों के कैंप अभी भी पाकिस्‍तान से संचालित हो रहे हैं

Updated On: Jul 19, 2017 10:40 PM IST

FP Staff

0
अमेरिका ने कहा, आतंक को बढ़ावा देता है पाकिस्तान

अमेरिका ने पाकिस्‍तान को आतंकियों को शह देने वाले देशों की सूची में डाला है. अमेरिका ने कहा कि लश्‍कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्‍मद जैसे आतंकी संगठनों के कैंप अभी भी पाकिस्‍तान से संचालित हो रहे हैं.

आतंकवाद पर जारी होने वाली सालाना रिपोर्ट में पाकिस्‍तान के लिए कहा गया है कि लश्‍कर और जैश जैसे आतंकी संगठन अभी भी पाकिस्‍तान के अंदर से संचालित, संगठित और धन उगाह रहे हैं.

अमेरिका ने अभी कुछ दिन पहले ही हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया था.

दरअसल ट्रंप प्रशासन के आने के बाद से ही अमेरिका की पुरानी पाकिस्तानपरस्त नीति में बदलाव आया है. अमेरिकी प्रशासन अब हमेशा पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहते रहता है.

इसके बावजूद पाकिस्तान आतंकी संगठनों को लगातार शह दे रहा है. हालांकि इसका खामियाजा खुद पाकिस्तान को भी भुगतना पड़ रहा है.पाकिस्तान के भीतर भी अब इन आतंकी संगठनों ने हमले करना शुरू कर दिया है. अभी हाल ही में तालिबान समर्थक एक आतंकी संगठन ने पाक अर्धसैनिक बल की एक टुकड़ी पर आत्मघाती हमला किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi