live
S M L

पाक PM के यूटर्न वाले बयान पर विपक्ष ने कहा- टिप्पणी से भी यूटर्न ले सकते हैं इमरान खान

पीपीपी नेता सैयद खुर्शीद शाह ने कहा 'हिटलर तानाशाह था. ये उदाहरण देकर इमरान खान ने साबित कर दिया कि वो हिटलर की तरह बनना चाहते हैं.'

Updated On: Nov 18, 2018 04:22 PM IST

FP Staff

0
पाक PM के यूटर्न वाले बयान पर विपक्ष ने कहा- टिप्पणी से भी यूटर्न ले सकते हैं इमरान खान

अपनी तुलना एडोल्फ हिटलर और नेपोलियन बोनापार्ट करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मैं नाजी और फासिस्ट नेताओं से ज्यादा स्मार्ट हूं. खान ने अपने यूटर्न वाले बयान की आलोचना के बाद यह कहा है.

न्यूज़18 के मुताबिक, इमरान खान ने कहा 'एडोल्फ हिटलर और नेपोलियन बोनापार्ट ने यूटर्न लिया होता तो उन्हें रूस से युद्ध में हार का सामना न करना पड़ता. नेताओं को हमेशा जरूरत के हिसाब से और राष्ट्र के हित में यूटर्न लेने के लिए तैयार रहना चाहिए. जो भी भी मांग के हिसाब से अपने फैसले नहीं लेता असली नेता नहीं होता.'

विरोधी पाक पीएम पर चुनाव से पहले किए गए वादों को लेकर निशाना साध रहे हैं. जिसके जवाब में इमरान खान ने यह जवाब दिया था

पाक प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर वरिष्ठ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता कहा कि खान ने साबित कर दिया कि वह हिटलर की तरह तानाशाह शासक बनना चाहते हैं.

पीपीपी नेता सैयद खुर्शीद शाह ने कहा 'हिटलर तानाशाह था. ये उदाहरण देकर इमरान खान ने साबित कर दिया कि वो हिटलर की तरह बनना चाहते हैं.'

पाक के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने ट्वीट में लिखा 'क्या आप रूस पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं जो हिटलर और नेपोलियन का उदाहरण दे रहे हैं. अपने पाखंड और अवसरवादी व्यवहार के इतिहास के पन्नों में समर्थन की तलाश न करें.'

नदीम फारूक पर्चा ने पीएम के बयान पर ट्वीट किया 'बहुत हुआ, मुझे लगता है पीएम अब अपने बयान पर भी यूटर्न ले लेंगे. यूटर्न के बारे में स्टेटमेंट पर यूटर्न. यह क्लासिक इमरान खान हैं.'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा था कि समय पर ‘यू-टर्न’ नहीं लेने वाला नेता असली नेता नहीं होता. खान ने कहा था, 'हम रणनीति बनाकर मैदान में उतरते थे लेकिन अगर विपक्षी टीम हमारे खिलाफ कोई रणनीति बनाती थी तो हमें उसे बदलना होता था.'

उन्होंने कहा था, 'हिटलर और नेपोलियन ने बड़ी शिकस्त का सामना किया और नुकसान उठाया था क्योंकि उन्होंने यू-टर्न नहीं लिया.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi