live
S M L

ओबामा का ट्रंप पर प्रहार, कहा, पहले कभी नहीं देखा इतना बेशर्म और झूठा नेता

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिलवाउकी और डेट्रायट में दिए अपने भाषणों में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल की आलोचना की

Updated On: Oct 27, 2018 05:02 PM IST

Bhasha

0
ओबामा का ट्रंप पर प्रहार, कहा, पहले कभी नहीं देखा इतना बेशर्म और झूठा नेता

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को मिलवाउकी और डेट्रायट में दिए अपने भाषणों में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल की आलोचना की. ओबामा का यह भाषण ट्रंप के कार्यकाल पर सबसे तीखा हमला है. हालांकि, ओबामा ने सावधानी बरतते हुए ट्रंप के नाम का कहीं जिक्र नहीं किया.

उन्होंने कहा कि ट्रंप के पद भार संभालने के बाद देश में पहला मध्यावधि चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में हमारे देश की विशेषता मतपत्र पर टिकी हुई है.ओबामा ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में किसी पर भी अभियोग नहीं लगा.

उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे तब झूठ बोलते हैं, जब वे ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ को वापस लेने का प्रयास करते हुए ये कहते हैं कि पूर्व शर्तों के साथ लोगों का संरक्षण करना चाहते हैं. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में पहले यह कभी नहीं देखा कि नेता इतने बेशर्म और झूठे होते हैं.

ओबामा का इशारा ट्रंप की तरफ था. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से ट्रंप को झूठा और बेशर्म बताया. कुछ दिनों पूर्व ही डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सत्तारूढ़ रिपब्लिकंस पर लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने और देश की वास्तविक चुनौतियों से नहीं निपटने का आरोप लगाया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi