साल 2018 के प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है. इस साल के भौतिकी के नोबेल के लिए अर्थुर अश्किन, गेरार्ड मौरू और डोना स्ट्रिक्लैंड को चुना गया है. इससे पहले साल 2018 के नोबेल पुरस्कारों की सूची में पहली घोषणा मेडिसिन के क्षेत्र में हुई है.
The Royal Swedish Academy of Sciences has decided to award the Nobel Prize in Physics 2018 “for groundbreaking inventions in the field of laser physics” with one half to Arthur Ashkin and the other half jointly to Gérard Mourou and Donna Strickland: The Nobel Prize pic.twitter.com/M9VJwW4Ih6
— ANI (@ANI) October 2, 2018
नेगेटिव इम्युन रेग्युलेशन के इनहिबिशन के जरिए कैंसर थेरेपी की खोज के लिए संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार अमेरिका के जेम्स पी एलिसन और जापान के तासुकू होंजो को दिया गया है. इन दोनों वैज्ञानिकों को कैंसर थेरपी की खोज के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है.
कैंसर की दुर्लभ बीमारी की इलाज के लिए दोनों ने ऐसी थेरपी विकसित की है जिससे शरीर की कोशिकाओं (सेल्स) में इम्यून सिस्टम को कैंसर ट्यूमर से लड़ने के लिए मजबूत बनाया जा सकेगा.
दोनों वैज्ञानिकों को पुरस्कार राशि के तौर पर 1.01 मिलियन डॉलर (लगभग साढ़े 7 करोड़ रुपए) मिलेंगे. उन्हें 10 दिसंबर को स्टॉकहोम में किंग कार्ल XVI गुस्ताफ के हाथों एक औपचारिक कार्यक्रम में यह इनाम मिलेगा.
नोबेल पुरस्कारों की शुरुआत करने वाले एलफ्रेड नोबेल की बरसी के दिन इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस बार साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं दिए जाने का फैसला किया गया है. बीते 70 वर्षों में ऐसा पहली बार है जब साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाएगा.
हालांकि विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पाकिस्तान में बिना किसी बाधा के काम कर रही थी.
गुरुवार को हुए पुलवामा हमले से पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.
सिद्धू को शो से निकालने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल पड़ा था जिसके बाद सोनी टीवी ने ये निर्णय ले लिया
स्टार बल्लेबाजों की नाकामी के साए में निचलेक्रम के बल्लेबाज परिणामों को रोचक बनाने अहम भूमिका निभा रहे हैं, यह एक्स्ट्रा कलाकारों का एक फिल्म को हिट करवाने में अहम भूमिका अदा करने जैसा है
पुलवामा हमले में शहीद हुए इस जवान के कोई बच्चा नहीं है जिस वजह से कोई जॉब करने वाला नहीं है