live
S M L

चुनाव प्रचार धांधली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी हिरासत में

सारकोजी पर चुनाव जीतने के लिए गलत तरीकों से फंडिंग का आरोप है

Updated On: Mar 20, 2018 04:37 PM IST

FP Staff

0
चुनाव प्रचार धांधली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी हिरासत में

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोज़ी को फ्रांस की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फ्रेंच पुलिस सरकोज़ी से पूछताछ कर रही है. आरोप है कि सरकोजी ने चुनाव प्रचार के लिए गलत तरीके से कई मिलियन यूरो प्राप्त किए थे. ये पैसा लीबियन तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी की तरफ से आया था. सारकोज़ी 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति थे.

दक्षिणपंथ के नेता सरकोज़ी को मंगलवार सुबह नॉर्थ-वेस्ट पेरिस के नांतेर पुलिस स्टेशन में पूछताच के लिए बुलाया गया. फ्रांस पुलिस जांच कर रही है कि 2007 का चुनाव जीतने में कहीं गद्दाफी और लीबिया की तरफ से सारकोजी को फंडिंग तो नहीं की गई. माना जा रहा है कि ये मामला आने वाले समय में यूरोपियन राजनीति का बहुत बड़ा मामला हो सकता है.

जांच एजेंसियों का कहना है कि गद्दाफी से सारकोजी को चुनाव प्रचार के लिए 50 मिलियन यूरो दिए थे. ये फ्रांस में चुनाव प्रचार खर्च का दोगूना है. उस समय चुनाव प्रचार खर्च की सीमा 21 मिलियन यूरो थी. फिलहाल सरकोजी ने इस पर टिप्पणि करने से मना कर दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi