live
S M L

न्यूजीलैंड हमले पर बोले ट्रंप- White Nationalism उतना बड़ा खतरा नहीं

हमलावर ने हमले से पहले एक बड़ा मेनिफेस्टो भी ऑनलाइन पोस्ट किया था जिसमें उसने ट्रंप को ‘नई वाइट सुप्रीमेसी और साझा मकसद की पहचान करार दिया था.’

Updated On: Mar 16, 2019 04:03 PM IST

Bhasha

0
न्यूजीलैंड हमले पर बोले ट्रंप- White Nationalism उतना बड़ा खतरा नहीं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि न्यूजीलैंड की मस्जिदों में हुआ नरसंहार यह नहीं दर्शाता कि दुनियाभर में श्वेत राष्ट्रवाद या वाइट नेशनलिज्म एक बढ़ती समस्या है.

ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मुझे वास्तव में ऐसा नहीं लगता. मुझे लगता है कि यह लोगों का एक छोटा समूह है.’

बता दें कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हुई है. हमलावर की पहचान एक आस्ट्रेलियाई वाइट नेशनलिस्ट के रूप में की गई है जिसने हमले की ऑनलाइन लाइवस्ट्रीमिंग की थी.

ऐसा बताया जा रहा है कि हमलावर ने हमले से पहले एक बड़ा मेनिफेस्टो भी ऑनलाइन पोस्ट किया था जिसमें उसने ट्रंप को ‘नई वाइट सुप्रीमेसी और साझा मकसद की पहचान करार दिया था.’

ट्रंप से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने घोषणापत्र पढ़ा है, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने इसे नहीं पढ़ा.’

बता दें कि 49 लोगों की जघन्य हत्या करने वाले 28 साल के ब्रेंटन टॉरेन्ट ने अपने इस मेनिफेस्टो में अप्रवासियों के खिलाफ हेट स्पीच और वाइट रिप्लेसमेंट की बात की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi