live
S M L

भारतीय महिला पर हमला करने वाले अमेरिकी के खिलाफ घृणा आरोप, तोड़ दी थी रीढ़ की हड्डी

क्वीन्स के डिस्ट्रिक अटॉर्नी रिचर्ड ब्राउन ने कहा कि दोषी पाए जाने पर उसे साढ़े तीन साल से 15 साल साल तक की कैद की सजा सुनाई जा सकती है

Updated On: Dec 15, 2018 02:27 PM IST

FP Staff

0
भारतीय महिला पर हमला करने वाले अमेरिकी के खिलाफ घृणा आरोप, तोड़ दी थी रीढ़ की हड्डी

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक 54 वर्षीय पुरुष पर भारतीय मूल की एक महिला पर हमला करने तथा उस पर समलैंगिकों के प्रति नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए हैं. न्यूज 18 की खबर के अनुसार अलाशहीद अल्लाह (54) को पिछले महीने न्यूयार्क के क्वीन्स बरो में अवनीत कौर (20) पर हमला करने के आरोप में बीते गुरुवार को अदालत ले जाया गया और उस पर बेहद गंदे घृणा अपराध के आरोप लगाए गए है.

हिंसा भरे अपराधों को इस काउंटी में कभी बर्दाश्त नहीं किया जाता

क्वीन्स के डिस्ट्रिक अटॉर्नी रिचर्ड ब्राउन ने कहा कि दोषी पाए जाने पर उसे साढ़े तीन साल से 15 साल साल तक की कैद की सजा सुनाई जा सकती है. ब्राउन ने कहा कि क्वीन्स काउंटी देश की सर्वाधिक विविधता वाली काउंटी है. यहां अनेक नस्ल, राष्ट्रीयता और यौन झुकाव वाले लोग रहते हैं. पक्षपात से उपजे अपराध खासतौर पर हिंसा भरे अपराधों को इस काउंटी में कभी बर्दाश्त नहीं किया जाता और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है.

आरोपी ने पीछा किया और सिर के पिछले हिस्से पर हमला कर दिया

आरोप के अनुसार अवनीत कौर पिछले महीने मैनहेटन में एक सबवे ट्रेन में सफर कर रही थी तभी आरोपी से उसकी कहासुनी हो गई. इस दौरान अलाशहीद ने कौर और उनकी दोस्त पर समलैंगिकों के प्रति नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल किया. घटना के बाद जब दोनों महिलाएं जाने लगीं तो आरोपी ने उनका पीछा किया और कौर के सिर के पिछले हिस्से पर हमला कर दिया.

अवनीत कौर को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया

इसके बाद उसके सीने में भी मारा. इससे कौर गिर पड़ी फिर आरोपी ने उसके सिर और गर्दन को खंभे से भिड़ा दिया. वहीं आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अवनीत कौर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी और दोबारा ट्रेन में यात्रा के दौरान अपनी दोस्त को किस करने पर उसे धमकी भी दी. घटना के बाद अवनीत कौर को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी रीढ़ की हड्डी के फ्रैक्चर का इलाज किया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi