न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर के पास जोरदार धमाका हुआ है. अभी यह पता नहीं चल पाया था कि धमाके के पीछे किसका हाथ है. रॉयटर्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क बंदरगाह के करीब बस टर्मिनल में जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद अफरातफरी शुरू हो गई. धमाके के बाद पुलिस ने सबवे को खाली करा लिया गया है.
The NYPD is responding to reports of an explosion of unknown origin at 42nd Street and 8th Ave, #Manhattan. The A, C and E line are being evacuated at this time. Info is preliminary, more when available. pic.twitter.com/7vpNT97iLC
— NYPD NEWS (@NYPDnews) December 11, 2017
पुलिस ने कहा कि यह धमाका टाइम स्क्वायर के नजदीक पोर्ट अथॉरिटी बस टर्मिनल के पास हुआ है. यह मैनहैटन में है. वहां से लोगों को अब निकाला जा रहा है. खबर के मुताबिक, एक संदिग्ध को पकड़ा गया है. इस धमाके का सीसीटीवी फुटेज भी आ गया है. धमाका 42 स्ट्रीट 8th एवेन्यू पर हुआ है.
UPDATE: The device reportedly a pipe bomb appeared to have gone off prematurely, 2 minor injuries reported, susspect has been taken into custody by the NYPD.
— News_Executive (@News_Executive) December 11, 2017
इस हादसे में अब तक 22 लोगों के घायल होने की खबर है. हमले के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास एक डिवाइस मिली है, जिसे पाइप बम कहा जाता है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, यह आत्मघाती हमला था. स्थानीय लोगों के मुताबिक इसमें एक शख्स की मौत हो चुकी है. माना जा रहा है कि यह आतंकी ही था. लेकिन पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
#WATCH Site of explosion near Times Square, in Manhattan section of New York City pic.twitter.com/HFLgAjzRBK
— ANI (@ANI) December 11, 2017
पुलिस ने कहा, इस हमले में अब तक कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. SWAT की टीम मौके पर पहुंच गई है. इससे पहले 31 अक्टूबर को भी न्यूयॉर्क में ट्रक से हमला हुआ था. उस हादसे में 8 लोग मारे गए थे. पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पकड़े गए शख्स के अलावा अभी तक कोई घायल नहीं हुआ है. स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.