live
S M L

ब्रिटेन में नए वीजा की घोषणा, भारतीय वैज्ञानिकों को होगा फायदा

इस योजना पर यूके रिसर्च एंड इनोवेशन (यूकेआरआई) काम करेगी

Updated On: Jul 07, 2018 05:10 PM IST

Bhasha

0
ब्रिटेन में नए वीजा की घोषणा, भारतीय वैज्ञानिकों को होगा फायदा

ब्रिटेन ने नए वीजा योजना की शुरुआत की है जो भारत सहित अन्य देशों के वैज्ञानिकों और रिसर्च करने वालों के लिए उपलब्ध होंगे.

ब्रिटेन की इमिग्रेशन मिनिस्टर कारोलाइन नोक्स ने एक बयान में इस नई वीजा पेशकश की जानकारी दी है. इसका उद्देश्य देश के रिसर्च क्षेत्र के विकास को बल देना है.

यह नई वीजा योजना यूकेआरआई विज्ञान, रिसर्च और विद्वानों के लिए शुक्रवार से शुरू हुई. इसके तहत यूरोपीय संघ से बाहर के रिसर्चर, वैज्ञानिक और अकादमिक दो साल तक के लिए ब्रिटेन आ सकते हैं.

मंत्री ने कहा , ‘ब्रिटेन रिसर्च और इनोवेशन में वर्ल्ड लीडर है. और इन बदलावों से अंतरराष्ट्रीय रिसर्चर के लिए ब्रिटेन में काम करना आसान होगा.’

इस योजना पर यूके रिसर्च एंड इनोवेशन (यूकेआरआई) काम करेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi