live
S M L

काठमांडू हवाई अड्डे पर तेंदुए ने रोकी विमानों की रफ्तार

मौके पर पुलिस, शिकारी और वन अधिकारियों सहित सुरक्षा एजेंसियों को तैनात कर दिया गया है

Updated On: Apr 03, 2017 02:41 PM IST

Bhasha

0
काठमांडू हवाई अड्डे पर तेंदुए ने रोकी विमानों की रफ्तार

नेपाल के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर आज एक तेंदुआ दिखा जिसके चलते हवाई अड्डे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा और उड़ानों का संचालन बाधित हुआ.

टीआईए के प्रवक्ता प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया कि, 'बुद्धा एयर के पायलट ने सुबह करीब पौने आठ बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे टीआईए के हवाई यातायात नियंत्रण एटीसी को रनवे पर तेंदुए की मौजूदगी के बारे में सूचित किया.'

तेंदुआ रनवे से लगीं नालियों के जरिए गायब हो गया. जानवर का पता लगाने के लिए खोज की जा रही है.

मौके पर पुलिस, शिकारी और वन अधिकारियों सहित सुरक्षा एजेंसियों को तैनात कर दिया गया है.

ठाकुर ने कहा कि बुद्धा एयर के पायलट ने हमें सूचित किया है कि उन्होंने हवाई अड्डा रनवे पर एक तेंदुआ सरीखा जानवर देखा है. हमने इसकी जानकारी वन कार्यालय के अधिकारियों को दी.

करीब आंधे घंटे तक हवाई अड्डे को बंद रखा गया जिसके चलते उड़ानों के संचालन में बाधा आई.

नेपाल की राजधानी काठमांडो में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उत्तरी ओर कुछ वन क्षेत्र है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi