live
S M L

‘विषैली गैस’ हमले के बाद करीब 100 सीरियाई लोगों को सांस लेने में दिक्कत

ब्रिटेन स्थित निगरानीकर्ता ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि कुल 94 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनमें से अधिकतर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई

Updated On: Nov 25, 2018 10:12 PM IST

Bhasha

0
‘विषैली गैस’ हमले के बाद करीब 100 सीरियाई लोगों को सांस लेने में दिक्कत

सीरिया में सरकारी मीडिया और एक निगरानीकर्ता ने रविवार को कहा कि विद्रोहियों द्वारा सरकार के नियंत्रण वाले शहर में एक दिन पहले ‘विषैली गैस’ का हमला करने के बाद अलेप्पो में करीब 107 सीरियाई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई. इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इदलीब शहर में एक विद्रोही गठबंधन ने कथित हमले में अपनी किसी संलिप्तता से इनकार किया है. सरकारी समाचार एजेंसी सना के मुताबिक ‘सांस लेने में दिक्कत के 107 मामले’ सामने आए हैं.

ब्रिटेन स्थित निगरानीकर्ता ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि कुल 94 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनमें से अधिकतर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल में मौजूद 31 मरीजों की हालत भी गंभीर नहीं है. अभी मरीजों की जांच की जा रही है. सैनिकों ने विद्रोहियों के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और जिन जगहों से बम फेंके जा रहे थे, उन ठिकानों को तबाह कर दिया गया.

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi