live
S M L

नवाज शरीफ की बेगम का निधन, लंदन में चल रहा था इलाज

नवाज शरीफ की बेगम कुलसुम नवाज का पिछले कई महीने से लंदन में इलाज चल रहा था

Updated On: Sep 11, 2018 04:40 PM IST

FP Staff

0
नवाज शरीफ की बेगम का निधन, लंदन में चल रहा था इलाज

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेगम कुलसुम नवाज का निधन हो गया है. कुलसुम नवाज का लंदन में इलाज चल रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात से कुलसुम नवाज वेंटिलेटर पर थीं. कुलसुम नवाज 68 वर्ष की थीं.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज ने उनकी मृत्यु की खबर की पुष्टि की है. कुलसुम नवाज का जून, 2017 से ही लंदन के हार्ले स्ट्रीट क्लिनिक में इलाज चल रहा था.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान ही उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया था. हॉस्पिटल में मौजूद सूत्र के मुताबिक, सोमवार रात तक उनकी हालत ठीक थी. कुलसुम नवाज को थ्रोट कैंसर हो गया था और पिछले एक साल से ज्यादा से उनका इलाज चल रहा था.

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेगम कुलसुम नवाज का जन्म 1950 में हुआ था. 1971 में दोनों शादी हुई थी. कुलसुम नवाज की बेटी मरयम नवाज और नवाज शरीफ फिलहाल रावलपिंडी के एक जेल में बंद हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi