भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को रावलपिंडी के अडियाला जेल में ‘बेहद खराब हालत’ में रखा गया है. यहां उन्हें अखबार और बिस्तर भी नहीं दी गई है और वो ‘गंदे’ वॉशरूम (बाथरूम) का इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह बात नवाज़ के भाई शहबाज शरीफ द्वारा लिखे गए एक पत्र में कही गई है. उन्होंने यह पत्र पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हसन अस्करी रिजवी को लिखा है.
शहबाज के अपने परिवार के साथ शनिवार को जेल में शरीफ से मुलाकात करने के बाद यह चिट्ठी लिखी है.
68 साल के नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी मरयम को बीते शुक्रवार को लंदन से लाहौर पहुंचने पर हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था.
बता दें कि पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने 6 जुलाई को लंदन में 4 आलीशान फ्लैटों से संबंधित मामले में नवाज़ शरीफ को दोषी ठहराया था. इस मामले में नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी मरयम को क्रमश: 10 साल और 7 साल की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा नवाज़ के दामाद कप्तान (रिटायर्ड) सफदर को भी 1 साल की सजा सुनाई गई है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.