live
S M L

अडियाला जेल में काफी खराब हालत में रखे गए हैं नवाज़: शहबाज

शहबाज शरीफ ने शनिवार को जेल में नवाज़ शरीफ से मुलाकात करने के बाद पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हसन अस्करी रिजवी को इस बारे में चिट्ठी लिखी है

Updated On: Jul 17, 2018 08:58 AM IST

FP Staff

0
अडियाला जेल में काफी खराब हालत में रखे गए हैं नवाज़: शहबाज

भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को रावलपिंडी के अडियाला जेल में ‘बेहद खराब हालत’ में रखा गया है. यहां उन्हें अखबार और बिस्तर भी नहीं दी गई है और वो ‘गंदे’ वॉशरूम (बाथरूम) का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह बात नवाज़ के भाई शहबाज शरीफ द्वारा लिखे गए एक पत्र में कही गई है. उन्होंने यह पत्र पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हसन अस्करी रिजवी को लिखा है.

शहबाज के अपने परिवार के साथ शनिवार को जेल में शरीफ से मुलाकात करने के बाद यह चिट्ठी लिखी है.

68 साल के नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी मरयम को बीते शुक्रवार को लंदन से लाहौर पहुंचने पर हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था.

बता दें कि पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने 6 जुलाई को लंदन में 4 आलीशान फ्लैटों से संबंधित मामले में नवाज़ शरीफ को दोषी ठहराया था. इस मामले में नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी मरयम को क्रमश: 10 साल और 7 साल की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा नवाज़ के दामाद कप्तान (रिटायर्ड) सफदर को भी 1 साल की सजा सुनाई गई है.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi