पाकिस्तान में 28 नवंबर यानी बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखी जाएगी. इस खास मौके पर शामिल होने के लिए पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे.
पाकिस्तान में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने कहा, 'करतारपुर कॉरिडोर दोनों देशों के बीच शांती, समृद्धि और व्यापार संबंधों को खोलने की अनंत संभावनाओं का रास्ता है.'
This is a corridor of infinite possibilities, of peace, of prosperity, of opening up of trade relations: Navjot Singh Sidhu in Lahore on #KartarpurCorridor pic.twitter.com/S9zcDml5hq
— ANI (@ANI) November 27, 2018
इसके बाद उन्होंने बातों ही बातों में राफेल डील का जिक्र कर मोदी सरकार पर भी निशाना साधा.
पाकिस्तान आर्मी चीफ से गले मिलने पर बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि, 'वो झप्पी सिर्फ एक सेकेंड की थी. वो कोई राफेल डील नहीं थी.' उन्होंने कहा कि, 'जब दो पंजाबी मिलते हैं तो ऐसे ही गले मिलते हैं. पंजाब में यह नॉर्मल है.'
#WATCH The hug(with Pakistan Army Chief) was for hardly a second, it was not a #RafaleDeal . When two Punjabis meet they hug each other, its normal practice in Punjab.: Navjot Sidhu in Lahore pic.twitter.com/w43CYie5GI
— ANI (@ANI) November 27, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान आने से किसी केंद्रीय मंत्री या नेता ने मुझे नहीं रोका क्योंकि ये धर्म का मामला है. उन्होंने मेरी हौसला अफजाई की.
सिद्धू का ये दूसरा पाकिस्तान दौरा है. इससे पहले वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आए थे.
केंद्र सरकार ने 22 नवंबर को अगले साल होने वाले गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर कॉरिडोर निर्माण का फैसला किया था. भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी उसी दिन यह घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को अपने क्षेत्र में इस कॉरिडोर के बनने की आधारशिला रखेंगे. भारत और पाकिस्तान को जोड़ने वाले इस कॉरिडोर का निर्माण एकीकृत विकास परियोजना के रूप में किया जाएगा.
कौन-कौन होगा शामिल?
पाकिस्तान ने सिद्धू के अलावा इसमें शामिल होने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी न्योता भेजा था. मगर दोनों ने विभिन्न कारणों से इसमें शरीक होने से असमर्थता जताई थी. सुषमा स्वराज की जगह इसमें केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप सिंह पुरी शामिल होंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.