पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 26/11 मुंबई आतंकी हमले को लेकर किए कबूलनामे के बाद हड़कंप मच गया है. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी की अध्यक्षता में सोमवार को नेशनल सिक्युरिटी कमेटी (एनएससी) की एक बैठक बुलाई गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बैठक पाक सेना के कहने पर बुलाई गई थी.
बैठक में आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा, चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी जनरल जुबैर महमूद हयात और डायरेक्टर जनरल इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) लेफ्टिनेंट नावीद मुख्तार के अलावा नौसेना और वायुसेना के प्रमुख समेत अन्य वरिष्ठ सैन्य और खुफिया अधिकारी शामिल रहे.
#Pakistan's National Security Committee met today under the chairmanship of Prime Minister #ShahidKhaqanAbbasi to discuss the "misleading media statement" attributed to former Prime Minister #NawazSharif's on the 2008 #MumbaiAttacks.
Read @ANI Story | https://t.co/Cyx1IZptwI pic.twitter.com/cHMR86fDTW— ANI Digital (@ani_digital) May 14, 2018
लगभग ढाई घंटे तक चली इस हाई लेवल मीटिंग में नवाज शरीफ के मुंबई हमले को लेकर दिए बयान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अब्बासी ने नवाज शरीफ से मुलाकात की.
शनिवार को शरीफ ने एक इंटरव्यू में पहली बार सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं. उन्होंने सीमा पार करने और मुंबई में लोगों की ‘हत्या’ के लिए ‘राज्य से इतर तत्वों’ को अनुमति देने की नीति पर सवाल उठाया था.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान ने खुद को अलग-थलग (आतंकवाद की वजह से) कर लिया है.
नवाज शरीफ के कबूलनामे पर हंगामा मचने पर उनके प्रवक्ता ने कहा, ‘शुरू में भारतीय मीडिया ने नवाज शरीफ के बयान को गलत तरीके से पेश किया. दुर्भाग्य से बयान के सभी तथ्यों को जाने बगैर पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के एक वर्ग ने भी जानबूझकर या अनजाने में ना सिर्फ इसकी पुष्टि की बल्कि भारतीय मीडिया के दुष्प्रचार को बढ़ावा दिया.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.