प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पड़ोसी देशों और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होने को प्राथमिकता बताया. उन्होंने इस शिखर सम्मेलन के नतीजों पर पूरा सहयोग देने की भारत की इच्छा को भी जाहिर किया. इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन से हाथ मिलाया और दुआ सलाम की.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi and Pakistani President Mamnoon Hussain shake hands after signing of agreements between #SCO nations, in China's #Qingdao pic.twitter.com/bpGu7evVdC
— ANI (@ANI) June 10, 2018
इसी के साथ एससीओ शिखर सम्मेलन के सत्र में पीएम मोदी ने ‘सिक्योर’ का विचार रखा. इसमें ‘एस’ से अर्थ लोगों के लिए सुरक्षा, ‘ई’ से आर्थिक विकास, ‘सी’ से क्षेत्र में संपर्क (कनेक्टिविटी), ‘यू’ से एकता, ‘आर’ से संप्रभुता और अखंडता का सम्मान और ‘ई’ से पर्यावरण सुरक्षा है.
मोदी ने कहा, ‘हम एक बार फिर उस पड़ाव पर पहुंच गए है जहां वास्तविक और डिजिटल कनेक्टिविटी धरती की परिभाषा बदल रही है. इसलिए हमारे पड़ोसियों और एससीओ क्षेत्र में संपर्क हमारी तरजीह है.’
We have again reached a stage where physical and digital connectivity is changing the definition of geography. Therefore, connectivity with our neighbourhood & in the #SCO region is our priority: PM Narendra Modi pic.twitter.com/hSRarpKWBE
— ANI (@ANI) June 10, 2018
भारत और पाकिस्तान के इस संगठन का पूर्ण सदस्य बनने के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय प्रधानमंत्री इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं. इस संगठन में चीन और रूस का दबदबा है. इस संगठन को नाटो के बराबर माना जा रहा है.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान में शांति के मजबूत प्रयास करने के लिए अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी की तारीफ की और उम्मीद जताई कि सभी पक्ष उनके इन कामों की सराहना करेंगे. उन्होंने इसी क्रम में गनी की ओर से ईद के मौके पर संघर्षविराम की घोषणा करने का जिक्र किया.
मोदी यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के सीमित सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने एससीओ में अफगानिस्तान के लिए संपर्क समूह बनाने को लेकर भारत की ओर से अहम भूमिका निभाने की बात कही.
#WATCH Live from China: PM Modi &other leaders at the signing ceremony of #SCO summit https://t.co/xBUEVBOFZ2
— ANI (@ANI) June 10, 2018
पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन की मौजूदगी में मोदी ने कहा, ‘आतंकवाद और चरमपंथ के प्रभावों का अफगानिस्तान एक दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है. मुझे उम्मीद है कि शांति की दिशा में राष्ट्रपति गनी ने जो मजबूत पहल की है उसका सभी पक्ष सम्मान करेंगे.’ मोदी ने ईद के मौके पर तालिबान के साथ हफ्तेभर लंबे संघर्षविराम की घोषणा का जिक्र किया.
(इनपुट एजेंसियों से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.