live
S M L

एर्दोआन के सलाहकार ने कहा खशोगी की हत्या के बाद शव को किसी 'एसिड' से ‘नष्ट’ कर दिया गया

‘किसी निर्दोष व्यक्ति की हत्या एक अपराध है. लेकिन खशोगी के शव के साथ जो कुछ भी किया गया वह अलग ही तरह का अपराध है और शव का अपमान है’

Updated On: Nov 03, 2018 06:11 PM IST

FP Staff

0
एर्दोआन के सलाहकार ने कहा खशोगी की हत्या के बाद शव को किसी 'एसिड' से ‘नष्ट’ कर दिया गया

तुर्की के प्रेसिडेंट रजब तैयब एर्दोआन के एक सलाहकार ने शुक्रवार को बताया कि इस्तांबुल स्थित सउदी अरब के वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद उनका शव के टुकड़े टुकड़ कर दिए गए थे. फिर उसे किसी तरल पदार्थ में डालकर ‘घुला’ दिया गया था. तुर्की के अधिकारी के हवाले से यह खबर वाशिंगटन पोस्ट ने दी है. खशोगी वाशिंगटन पोस्ट के लिए ही काम करते थे. अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि खशोगी के शव को तेजाब से तो नष्ट नहीं किया गया था.

एर्दोआन के सलाहकार और तुर्की के सत्तारूढ़ दल के एक पदाधिकारी यासिन आकते ने दैनिक ‘हुर्रियत’ को बताया कि हमें अब पता चल रहा है कि खशोगी के शव को सिर्फ टुकड़े टुकड़े ही नहीं किया गया था. बल्कि इसे किसी लिक्विड में घुला दिया गया था ताकि इसका नामो निशान भी मिट जाए.’

आकते ने कहा, ‘हमारे पास जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके अनुसार शव को विखंडित इसलिए ही किया गया ताकि उसे किसी लिक्विड में घोलने में आसानी हो.’

सऊदी अरब के शाही परिवार के मित्र से आलोचक बने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में उसे जबरदस्त अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. तुर्की के मुख्य अभियोजक ने बुधवार को पहली बार पुष्टि की कि दो अक्टूबर को जैसे ही खशोगी ने वाणिज्य दूतावास में प्रवेश किया उनका गला घोंट दिया गया था. इसके बाद उनके शव को टुकड़े टुकड़े कर दिया गया और फिर उसे किसी लिक्विड में घोल दिया गया.

खशोगी के करीबी रहे आकते ने कहा, ‘उनका मकसद था कि लाश का एक भी निशान न रहे.’

खशोगी की लाश के साथ जो किया गया वो अलग ही तरह का अपराध है:

khasogi

उन्होंने कहा, ‘किसी निर्दोष व्यक्ति की हत्या एक अपराध है. लेकिन खशोगी के शव के साथ जो कुछ भी किया गया वह अलग ही अपराध है और शव का अपमान है.’ तुर्की के अधिकारी के हवाले से वाशिंगटन पोस्ट ने कहा है कि वाणिज्य दूतावास के बगीचे में ‘जैविक साक्ष्य’ मिले हैं. इससे इस बात का संकेत मिलता है कि खशोगी की जहां पर हत्या की गयी उनके शव को भी वहीं पर मिटा भी दिया गया.’

एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि खशोगी के शव को दफनाने की जरुरत ही नहीं पड़ी.

स्थानीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार सउदी अरब के अधिकारियों ने तुर्की पुलिस को वाणिज्य दूतावास के बगीचे में स्थित एक कुंए की तलाशी लेने की इजाजत नहीं दी. हालांकि विश्लेषण के लिए उसके पानी का सैंपल लेने की अनुमति दे दी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi