26/11 मुंबई आतंकी हमले मामले में दोषी करार दिए गए पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली पर शिकागो की फेडरल जेल में जानलेवा हमला हुआ है. हालांकि कैदियों द्वारा किए गए इस हमले की मीडिया रिपोर्ट पर अमेरिकी अधिकारियों ने टिप्पणी से इनकार किया है.
अमेरिकी मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि हेडली पर कैदियों ने हमला किया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
26/11 plotter #DavidHeadley allegedly attacked in the #US jail, situation serious: Reporthttps://t.co/MQQyYDevgn pic.twitter.com/utoZt9oCWg
— Free Press Journal (@fpjindia) July 23, 2018
शिकागो में मेट्रोपोलिटन करेक्शनल सेंटर ने ईमेल से दिए एक संक्षिप्त जवाब में घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘हमारे पास उस व्यक्ति (हेडली) के बारे में सूचना नहीं है.’
कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते 8 जुलाई को 2 अन्य कैदियों ने हेडली पर हमला किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि गंभीर रूप से घायल हेडली को नॉर्थ इवांस्टन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हेडली पर हमला करने वाले दोनों कैदी सगे भाई हैं. वो कई वर्ष पहले पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में जेल में सजा काट रहे हैं.
बता दें कि डेविड कोलमैन हेडली का असली नाम दाऊद सैयद गिलानी है. उसका जन्म अमेरिका के वॉशिंगटन में हुआ था. उसके पिता सैयद सलीम गिलानी पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक थे. आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के अलावा हेडली ड्रग ट्रैफिकिंग में भी शामिल रहा है. बाद में वो हाफिज सईद और जकी-उर रहमान लखवी के संपर्क में आ गया जिन्होंने 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमले की साजिश रची थी.
(भाषा से इनपुट)
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं