प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने गुरुवार रात कज़ाकिस्तान के अस्ताना में एक स्वागत समारोह में एक-दूसरे का अभिवादन किया.
दोनों नेताओं की यह भेंट द्विपक्षीय संबंधों में जमी बर्फ, बातचीत में गतिरोध और जम्मू कश्मीर में नियंत्रण-रेखा पर बरकरार तनाव के बीच हुई.
शरीफ और उनके परिवार का हाल-चाल पूछा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी और शरीफ ने एक-दूसरे का अभिवादन उस वक्त किया जब वे अस्ताना ओपरा में स्वागत के लिए लीडर्स लाउंज में मौजूद थे. इस कार्यक्रम का आयोजन शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए नेताओं के स्वागत के लिए किया गया था.
सूत्रों ने बताया कि शरीफ के दिल का ऑपरेशन होने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी इसलिए मोदी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की. शरीफ की पिछले साल जून में ओपन हॉर्ट सर्जरी हुई थी. उन्होंने बताया कि मोदी ने शरीफ की मां और परिवार का भी हाल-चाल जाना.
आधिकारिक बैठक की उम्मीद नहीं
इससे पहले, मोदी और शरीफ की द्विपक्षीय बैठक की संभावनाओं के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, ‘हमारा रुख नहीं बदला है. उनकी तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. हमारी तरफ से भी कोई प्रस्ताव नहीं है.’
मोदी और शरीफ दोनों एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को अस्ताना पहुंचे थे. एससीओ शिखर सम्मेलन में शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान दोनों को पूर्ण सदस्यता दी जाएगी.
जाधव, नियंत्रण-रेखा और अन्य मुद्दों को लेकर जारी है तनातनी
जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों का सिर काटे जाने और पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर भारत और पाकिस्तान के संबंधों में गिरावट आई है.
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने जाधव की फांसी पर मामले की सुनवाई ख़त्म होने तक रोक लगा दी है. जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भी तनाव में वृद्धि देखने को मिल रही है.
शरीफ के जन्मदिन पर हुई थी पिछली मुलाकात
दोनों नेताओं के बीच 25 दिसंबर 2015 को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर लाहौर में हुई मुलाकात के बाद दोनों का पहली बार आमना-सामना हुआ है. उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी अफगानिस्तान की एक दिवसीय यात्रा से लौटने के दौरान सभी को चौंकाते हुए आश्चर्यजनक रूप से लाहौर पहुंच गए थे. पिछले 10 से अधिक वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा थी.
हालांकि, मोदी की पाकिस्तान यात्रा से बना माहौल ज्यादा समय तक नहीं टिक सका था क्योंकि इसके ठीक एक सप्ताह बाद 2 जनवरी, 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पठानकोट में भारतीय वायु सेना एयरबेस पर हमला कर दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.