अंतरराष्ट्रीय अधिकार संस्था ने 24 जून को मोदी को एक पत्र लिखकर कहा कि अमेरिका के सहयोगी के रूप में भारत की जिम्मेदारी है कि वो मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर अपनी चिंता जताए. इसके साथ ही संस्था ने उनसे अमेरिकी सरकार के समक्ष यह मामला उठाने का आग्रह भी किया है.
एमनेस्टी ने भारतीय पीएम से यह आग्रह भी किया है कि वह अपने समकक्ष से बातचीत करें और 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों और प्रभावितों के प्रति डाउ केमिकल और यूनियन कार्बाइड कार्पोरेशन की जवाबदेही का मुद्दा उठाएं.
उसने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए मोदी को अमेरिका सरकार से बातचीत करनी चाहिए कि दोनों कंपनियां भारतीय अदालतों के आदेशों का पालन करें.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के तहत अभी अमेरिका में हैं और वह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी.
प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे कर्नाटक बीजेपी के सभी जन प्रतिनिधियों, विधानसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए संवाद करेंगे
उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है
उनके खिलाफ मैदान में बीजेपी की तरफ वर्तमान विधायक बीएन विजयकुमार हैं
कर्ज वसूली के लिए बैंक डिटेक्टिव एजेंसी भी हायर कर रहा है और गांधीगीरी पर भी चल रहा है
सीबीआई ने शिमला के कोटखाई इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के नौ महीने पुराने मामले को सुलझाते हुए हिमाचल प्रदेश के 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले एमनेस्टी इंटरनेशनल ने उन्हें एक पत्र लिखकर अमेरिका में मानवाधिकार उल्लंघन पर चिंता जताई है.