live
S M L

ब्रिटेन: मौसम विभाग ने पहली बार किया आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

विभाग ने पिछले महीने आंधी-तूफान की पूर्व सूचना के लिए अलर्ट सिस्टम लगाया है. इसकी मदद से लोगों को संभावित बिजली गिरने को लेकर भी पूर्व चेतावनी जारी की जा सकेगी

Updated On: Jul 01, 2018 04:56 PM IST

FP Staff

0
ब्रिटेन: मौसम विभाग ने पहली बार किया आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

ब्रिटेन के मौसम विभाग ने पहली बार आंधी-तूफान आने का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अपने 164 वर्ष के इतिहास में ऐसी पहली बार किया है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड और वेल्स में रविवार को बिजली कड़कने, तेज बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की है. बता दें कि ब्रिटेन में इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है.

विभाग ने पिछले महीने आंधी-तूफान की पूर्व सूचना के लिए अलर्ट सिस्टम लगाया है. इसकी मदद से लोगों को संभावित बिजली गिरने को लेकर भी पूर्व चेतावनी जारी की जा सकेगी.

विभाग ने इस दौरान आंधी-तूफान वाले प्रभावित इलाके में ड्राइविंग और गाड़ी चलाने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.

ब्रिटेन में इन दिनों तेज धूप और भीषण गर्मी से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग तटीय इलाकों और शहरों की तरफ जा रहे हैं.

लंदन में नदी किनारे स्थित कई पबों में भी इस वजह से लोगों की भीड़ जुट रही है. इनमें से कई फुटबॉल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में इंग्लैंड के अभी तक के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए भी यहां पहुंच रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi