अमेरिका के मैनहैटन में एक पिकअप ट्रक ड्राइवर ने कई लोगों को कुचल दिया. हमलावर ट्रक ड्राइवर ने पैदल यात्रियों, साइकिल और बाइक की लेन में ट्रक घुसा दिया, जिस कारण आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 11 लोगों घायल हो गए. मेयर ने इसे आतंकी घटना बताया है. इस हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है. पीएम मोदी ने भी इस हमले की निंदा की है.
लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस भयावह हमले को करीब से महसूस किया है. प्रियंका ने हमले में मारे गए लोगों के प्रति सांत्वना व्यक्त की. उन्होंने बताया कि जिस जगह पर हमला हुआ, वो न्यूयॉर्क में उनके घर के काफी पास है.
प्रियंका अभी 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन की शूटिंग के लिए अमेरिका में है. अपने फैंस को ट्विटर पर हैलोवीन की बधाई देने के कुछ देर बाद उन्होंने इस घातक हमले को लेकर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने बताया कि जिस जगह हमला हुआ वो उनके घर से सिर्फ पांच ब्लॉक्स की ही दूरी पर है.
This happened 5 blocks from my home,As I drive back home from work,Dreary sirens remind me that this is the state of the world #nyc #peace
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 1, 2017
न्यूयॉर्क पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हमलावर उज्बेकिस्तान का रहना वाला संदिग्ध आतंकी है. वहीं इस घटना को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम आईएसआईएस को अपने देश में घुसने नहीं देंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, हमले में इस्तेमाल ट्रक में आईएसआईएस के पर्चे भी मिले हैं. 29 वर्षीय हमलावर की पहचान सेफुलो साइपोव के रूप में हुई है. ड्राइवर जब ट्रक से बाहर निकला तो पुलिस ने उसे पेट में गोली मारी. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हमलावर के हाथ में दो बंदूकें थीं और वो अल्लाह हू अकबर चिल्ला रहा था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.