अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल के पास एक पिकअप ट्रक ड्राइवर ने कई लोगों को कुचल दिया. ट्रक पैदल यात्रियों, साइकिल और बाइक के लेन में घुस गया, जिस कारण आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 11 लोग घायल हो गए. वहीं मेयर ने इसे आतंकी घटना बताया है.
उन्होंने कहा कि ये एक बेहद दर्दनाक हादसा है और इसमें बेगुनाह लोगों की जान गई है. ये एक कायरतापूर्ण आतंकी हमला है. मिली जानकारी के अनुसार, लोअर मैनहटन में ट्रक ड्राइवर जानबूझकर लोगों को टक्कर मारने लगा.
8 dead on bike path near World Trade Center in 'an act of terror' aimed at civilians says New York Mayor pic.twitter.com/IbtusvpNiZ
— ANI (@ANI) October 31, 2017
वहीं न्यूयॉर्क पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हमलावर उज्बेकिस्तान का रहना वाला संदिग्ध आतंकी है. वहीं इस घटना को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम आईएसआईएस को अपने देश में घुसने नहीं देंगे. मिली जानकारी के अनुसार, हमले में इस्तेमाल ट्रक में आईएसआईएस के पर्चे भी मिले हैं. इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है.
29 वर्षीय हमलावर की पहचान सेफुलो साइपोव के रूप में हुई है. ड्राइवर जब ट्रक से बाहर निकला तो पुलिस ने उसे पेट में गोली मारी. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हमलावर के हाथ में दो बंदूकें थीं और वो अल्लाह हू अकबर चिल्ला रहा था. हालांकि बाद में पता चला कि उसके पास जो बंदूकें थी वो नकली हैं.
इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.