अमेरिकी अधिकारियों ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में गायिका एरियाना ग्रांड के कंसर्ट के दौरान आत्मघाती हमला करने वाले हमलावर की पहचान की है. उन्होंने बताया कि 22 साल का युवक सलमान आबिदी इस हमले के लिए जिम्मेदार है. मैनचेस्टर एरीना में हुए इस आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 59 घायल हो गए थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि मैनचेस्टर में पैदा हुआ आबिदी एक लीबियाई शरणार्थी दंपति का बेटा है. वो मुअम्मर अल-गद्दाफ़ी के शासनकाल के दौरान भागकर ब्रिटेन पहुंचा था.
माना जा रहा है कि साल 2005 में ब्रिटेन में हुए घातक हमले के बाद ये दूसरा सबसे खौफनाक आतंकी हमला है. वहीं आईएसआईएस ने इस हमले की ज़िम्मेदारी लेने के साथ और हमलों की धमकी दी है. बता दें कि सोमवार को कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद धमाका उस वक्त हुआ जब लोग बाहर जाने के लिए गेट की तरफ जा रहे थे.
वहीं प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने यूनाइटेड किंगडम में आतंकवादी हमला होने की आशंका को सबसे ऊंचे स्तर पर कर दिया है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि वो खतरे के स्तर को गंभीर से नाजुक स्तर पर कर रही हैं. जिसका मतलब है कि आगे और हमले होने की संभावना बहुत ज्यादा है. आदेश के तहत मुख्य स्थलों, कन्सर्ट्स या फिर स्पोर्ट्स मैच जैसे कार्यक्रमों में पुलिस की जगह सशस्त्र सैन्य कर्मियों को तैनात किया जाएगा.
इसके अलावा लंदन के मेयर सादिक खान ने निवासियों से कहा है कि आपको सड़कों पर सेन्य कर्मी और सशस्त्र अधिकारी देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि वो (सेना) हमें सुरक्षित रखने के लिए हमारी पुलिस सर्विस की मदद करेंगे और मुख्य स्थलों की रक्षा करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.