लग्जरी होटलों का अपना अलग ही स्वैग है लेकिन पिछले कुछ वक्त में ये होटल्स टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में शामिल होने लगे हैं और इसकी वजह नए अंडरवाटर लग्जरी होटलों का खुलना है. अंडरवॉटर लग्जरी होटेल्स और रेस्टोरेंट्स टूरिज्म की दुनिया के नए बादशाह हैं.
इन होटलों में मालदीव की खास जगह है. मालदीव के कॉनरेड मालदीव्स रंगाली आईलैंड का इथा रेस्टोरेंट और अनंनतरा किहावाह विलाज़ काफी मशहूर हैं. लेकिन अब मालदीव की इस लिस्ट में एक और सितारा जुड़ने वाला है. इस साल के अंत तक वहां अंडरवॉटर बंगले बनने वाले हैं. और इसकी कई खासियतें इसे काफी मशहूर बनाने वाली हैं.
समंदर के नीचे लीजिए नींद
कॉनरेड मालदीव्स रंगाली आइलैंड में ही अंडरवॉटर बंगला बनने वाला है. जी हां इसमें बेडरूम भी होगा. पानी के नीचे. और इसमें मेहमानों को अंडरवाटर का पूरा एक्सपीरियंस देने के लिए कोरल तक होंगे. ये पानी से 16.4 फीट नीचे बनाया गया है.
इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक से बना हुआ है. इसका दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे. इस सुइट में एक साथ 9 मेहमान ठहर सकते हैं. साथ ही इसमें बटलरों के लिए क्वार्टर्स भी बनाए गए हैं.
मेहमानों को मिलेंगी ये सुविधाएं
मेहमानों को एक प्राइवेट सीप्लेन से यहां ले जाया जाएगा. इसके बाद उन्हें स्पीडबोट के जरिए विला ले जाया जाएगा. यहां मेहमानों को पूरे वक्त के लिए 4 बटलर, एक शेफ, एक जेट स्की सेट और एक फिटनेस ट्रेनर दिए जाएंगे. साथ ही मेहमानों को हर रोज 90 मिनट के लिए स्पा ट्रीटमेंट दिया जाएगा.
कीमत भी जान लीजिए
वैसे यहां रुकने की कीमत सुनने से पहले अपना दिल थाम लीजिए. यहां एक रात बिताने के लिए आपको 50 हजार डॉलर यानी लगभग 32 लाख 88 हजार रुपए चुकाने होंगे. लेकिन इस बंगले के आर्किटेक्ट अहमद सलीम का कहना है कि ये दुनिया में ऐसा पहला एक्सपीरियंस होगा, खासकर कोरल की वजह से. आपको ऐसा लगेगा जैसे आप सीबेड (समुद्र के नीचे भूतल पर) हैं और ऐसा एक्सपीरियंस किसी भी अंडरवाटर होटल या रेस्टोरेंट में नहीं हैं. तो मतलब अगर आप ये एक्सपीरियंस चाहते हैं तो 32 लाख 88 हजार तो चुकाने ही होंगे.
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी
बीकानेर के DM ने जनभावना के गुस्से और आक्रोश को देखते हुए CrPC की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया कि बीकानेर राजस्व सीमा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर चले जाएं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकटें अगले 10 दिन के लिए बिक गई हैं