श्रीलंका में राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है. विवादों में फंसे प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. श्रीलंका सुप्रीम कोर्ट के दो फैसलों के बाद राजपक्षे के लिए प्रधानमंत्री पद पर बने रहना कानून के खिलाफ हो गया था, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया. अब हाल ही में इस पद से बर्खास्त किए गए रानिल विक्रमसिंघे के दोबारा प्रधामंत्री पद की शपथ लेने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि रविवार को विक्रमसिंघे पीएम पद की शपथ लेंगे.
इससे पहले शुक्रवार को राजपक्षे के बेटे नमाल राजपक्षे ने ट्वीट किया, ‘देश में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे ने कल (शनिवार) राष्ट्र को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.’
कोलंबो पेज की एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना बर्खास्त किए जा चुके प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को दोबारा इस पद पर नियुक्त करने के लिए कथित तौर पर तैयार हैं. राष्ट्रपति ने शुक्रवार को उनसे फोन पर बातचीत की थी. विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) ने कहा कि बातचीत के दौरान यह तय हुआ कि वह रविवार को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
दरअसल राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने एक विवादास्पद कदम के तहत 26 अक्टूबर को रानिल विक्रमसिंघे को हटाकर राजपक्षे को प्रधानमंत्री बनाया था, जिसके बाद देश में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया था. विक्रमसिंघे ने अपनी बर्खास्तगी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. समाचार पत्र ने कहा कि नए मंत्रिमंडल को सोमवार को शपथ दिलाई जाएगी. इसमें श्रीलंका फ्रीडम पार्टी के छह सांसदों सहित कुल 30 सदस्य होंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.