लंदन टेरर अटैक के बाद सोशल मीडिया पर आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थकों ने खुशी जताई है.
बुधवार को ब्रिटिश संसद के बाहर वेस्टमिनिस्टर ब्रिज पर हुई गोलीबारी में दो लोग की मौत हो गई. इस हमले में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए है.
हालांकि अभी तक आईएसआईएस या किसी और आतंकी संगठन का इस हमले में हाथ होने की पुष्टि नहीं हो पाई है. किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी भी नहीं ली है.
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर आईएस के समर्थकों के ट्वीट्स के हवाले से लिखा है कि आईएस जिस तरह से खुशी मना रहा है, इससे इस हमले में उसी का हाथ हो सकता है.
Recent posts of a prominent #ISIS telegram channel. Reads the blessed #London attack.. This is not an official account but very credible. pic.twitter.com/tTSyc2ZrJx
— Ahmet S Yayla (@ahmetsyayla) March 22, 2017
एक यूजर ने लिखा कि आईएस के समर्थक इस हमले की खुशी मना रहे हैं और इस बारे में तस्वीरों और पोस्टर्स को शेयर कर रहे हैं.
#ISIS sympathizers are actively applauding #London attack and sharing posters/memes on #Telegram. pic.twitter.com/AfSmz7mT6E
— Hicham Tiflati (@HTiflati) March 22, 2017
एक और यूजर ने लिखा है कि हमले का तरीका आईएस के हमले के तरीके से मिलता है.
4. The mode of attack, according to reporters at the scene, includes stabbing and car-ramming, both ISIS signatures. More channel chatter: pic.twitter.com/cGjSwemAGH
— Rukmini Callimachi (@rcallimachi) March 22, 2017
यूपीए सरकार अपने दस साल लंबे शासन के बावजूद सच्चर कमेटी की सिफारिशों को हूबहू लागू नहीं कर पाई. इसका अफसोस जस्टिस सच्चर को शायद मरते दम तक रहा
उन्होंने कहा कि लोया की मौत को कभी भूला नहीं जा सकेगा
कांग्रेस के साथ-साथ सात विपक्षी पार्टियों ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए पांच कारणों को आधार बना कर उपराष्ट्रपति को नोटिस दिया है
ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है
सीपीएम के जानकारों के मुताबिक, पार्टी के इतिहास में अब तक इस तरह की लॉबिंग पहले नहीं देखी गई, जैसी येचुरी और करात के बीच टकराव को लेकर देखी जा रही है