उत्तरी लंदन की मस्जिद पर हुए हमले के संदिग्ध की पहचान वेल्स की राजधानी कार्डिफ के निवासी के रूप में हुई है. संदिग्ध ने इससे पहले मुस्लिमों के लिए अपनी नफरत जाहिर की थी. हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे.
चश्मदीदों के मुताबिक, डेरेन ऑसबर्न (47) सोमवार तड़के सेवेन सिस्टर्स रोड पर फिंसबरी पार्क मस्जिद के पास नमाजियों की भीड़ को एक वैन से कुचलते समय 'मैं सभी मुसलमानों को मार देना चाहता हूं' चिल्ला रहा था.
हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. ऑसबर्न को हत्या और हत्या के प्रयास समेत आतंकवाद भड़काने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया.
पेंटविन जिले में रहनेवाले ऑसबर्न के पड़ोसियों ने बताया कि वह 'आक्रामक' और 'अजीब' किस्म का था. 'गार्जियन' के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि वह क्या काम करता था.
बीबीसी के मुताबिक, ऑसबर्न की मां, बहन और भतीजे ने एक बयान में कहा, 'हम गहरे सदमे में हैं. यह अवश्विसनीय है. हम अभी तक इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं.'
मेट्रोपोलिटन पुलिस के मुताबिक, ओसबोर्न के किसी आतंकवादी संगठन का सक्रिय सदस्य होने का कोई सबूत नहीं मिला है. हालांकि, घटना को आतंकवादी हमला माना जा रहा है.
सुरक्षा मंत्री बेन वालेस ने कहा कि सुरक्षा सेवाओं को संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि उसने इस हमले को अकेले ही अंजाम दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.