रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर के मेट्रो स्टेशन में धमाका हुआ है. धमाके के बाद सारे मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. यह धमाका सबवे स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के भीतर हुआ है.
इस धमाके में 50 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है और 10 लोगों के मरने की भी खबर है.
खबरों के अनुसार दोनों बम मेट्रो ट्रेन के दरवाजे पर रखे गए थे. एक चश्मदीद ने ट्विटर पर लिखा कि जब वह स्वचालित सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था तभी एक जोरदार धमाका हुआ जिससे पूरा सुरंग दहल गया. हमले के बाद स्टेशन को खाली करा लिया गया है.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मेट्रो स्टेशन पर जगह-जगह खून के दाग लगे हैं. धमाकों के बाद कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है.
धमाके उस वक्त हुए जब आम तौर पर मेट्रो स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती है. लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ट्रेन के भीतर विस्फोटक उपकरण को सेट किया गया था.
इससे पहले 2010 में मॉस्को के दो मेट्रो स्टेशनों पर आत्मघाती हमले में 40 लोग मारे गए थे जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. उस हमले की जिम्मेदारी चेचन विद्रोहियों ने लिया था.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जाहिर की है. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि सरकार मामले की जांच की जा रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 3, 2017
रूस की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा 2 संदिग्धों की खोज जारी है. इन्हें पकड़ने के लिए सर्च वारंट जारी कर दिया गया है.
सेंट पीटर्सबर्ग में हुए धमकों के बाद फ्रांस ने पेरिस में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
रायटर्स ने मरने वालों की संख्या 9 बताई है.
सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की सहायता से बम धमाके के साजिशकर्ता की पहचान कर ली गई है.
धमाके के बाद मेट्रो स्टेशन का दृश्य
अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है
सरकारी जांच एजेंसियां सीसीटीवी कैमरे और सर्विलेंस कैमरों के फुटेज के जरिए बम रखने वालों की पहचान में जुटी है.
सेंट पीटर्सबर्ग के मेट्रो स्टेशन के बाहर ब्रीफकेस में एक जिंदा बम मिला है.
रूस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस धमाके में 47 लोग घायल हुए हैं. सरकारी सूत्रों के अनुसार 9 लोगों की मौत हुई है जबकि अन्य खबरों के मुताबिक यह संख्या 10 है.
रूसी मीडिया के मुताबिक सेंट पीटर्सबर्ग के सेनाया प्लुचैड मेट्रो स्टेशन पर धमाका हुआ है. ये धमाका ट्रेन के डिब्बे में हुआ. हालांकि पहले इस तरह की ख़बरें आ रही थीं कि धमाका दो जगह हुआ है.