इंडोनेशिया में एक प्लेन क्रैश में 188 लोगों के मारे जाने की आशंका है. प्लेन के टेक ऑफ करते ही हादसा हुआ है और प्लेन क्रैश होकर टुकड़ों में बिखर गया. इंडोनेशिया की सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी ने सोमवार को कहा कि जकार्ता से पंगकल पिनॉन्ग जा रही लॉयन एयर पैसेंजर फ्लाइट समुद्र में क्रैश हो गई है. एजेंसी के प्रवक्ता युसुफ लतीफ ने कहा कि फ्लाइट क्रैश हो गई है, इस बात की पुष्टि की जा चुकी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विमान ने टेकऑफ के 13 मिनट बाद ही संपर्क खो दिया था. ये एक बोइंग 737 MAX 8 विमान था.
Lion Air flight from Jakarta to Pangkal Pinang goes missing 13 minutes after take-off, reports Singapore’s Strait Times pic.twitter.com/4NIRWWTb0X
— ANI (@ANI) October 29, 2018
विमान का मलबा समुद्र में जाकार्ता के पास मिला है. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय विमान में 188 लोग सवार थे. जिनमें से 178 वयस्क, 1 बच्चा, 2 नवजात, 2 पायलट और 5 फ्लाइट अटेंडेंट शामिल हैं. इंडोनेशिया ट्रांस्पोर्ट मिनिस्ट्री के अधिकारी ने कहा कि लॉयन एयर फ्लाइट में क्रू समेत 188 लोग सवार थे.
Indonesia energy firm Pertamina official says debris, including plane seats, found near its offshore facility in Java sea. Indonesia transport ministry official says crashed Lion Air flight was carrying 188 people, including crew, reports Reuters pic.twitter.com/66d6ZpstTB
— ANI (@ANI) October 29, 2018
इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने हादसे का शिकार हुए विमान की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर डालीं, जिनमें बुरी तरह टूट चुका एक स्मार्टफोन, किताबें, बैग, विमान के कुछ हिस्से दिख रहे हैं. दुर्घटना की जगह तक पहुंचे खोजी एवं बचाव पोतों ने यह सामान इकट्ठा किए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि विमान में 181 यात्री सवार थे जिनमें तीन बच्चे भी थे. इसके अलावा, चालक दल के सात सदस्य भी विमान में सवार थे. इंडोनेशियाई टीवी चैनल विमान से ईंधन के निकल कर समुद्र में फैलने और विमान के मलबे की तस्वीरें दिखा रहे हैं.
Beberapa serpihan pesawat Lion Air JT 610 yang jatuh di perairan Karawang. Pesawat membawa 178 penumpang dewasa, 1 penumpang anak-anak dan 2 bayi dengan 2 Pilot dan 5 FA. Basarnas dan Kementerian Perhubungan terus melakukan penanganan. Beberapa kapal tug boad berada di lokasi. pic.twitter.com/Gb6P4zjCQF
— Sutopo Purwo Nugroho (@Sutopo_PN) October 29, 2018
लॉयन एयर ग्रुप चीफ एग्जिक्यूटिव एडवर्ड सिरैट ने कहा कि हम इस समय कोई बयान नहीं दे सकते हैं. हम पूरी जानकारी और डेटा निकालने के प्रयास में लगे हैं.
राष्ट्रीय तलाश और बचाव एजेंसी (एनएसआरए) ने कहा कि पश्चिम जावा के पास समुद्र में यह विमान गिरा. यह जगह 30-35 मीटर (98-115 फुट) गहरी है.The Indonesian authorities have mounted a search and rescue operation for the missing Lion Air plane, which lost contact with air traffic controllers at 6.33 am today: The Straits Times https://t.co/NdeGCNq2kb
— ANI (@ANI) October 29, 2018
एनएसआरए के प्रमुख मुहम्मद स्याउगी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गोताखोर विमान के पूरे मलबे का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
बोइंग 737-800 विमान सुबह 6 बजकर 20 मिनट पांगकल पिनांग के लिए जकार्ता से रवाना हुआ था. विमान की स्थिति पर नजर रखने वाली वेबसाइट 'फ्लाइटअवेयर' पर 'फ्लाइट 610' से संबंधित सूचना इसके उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद नजर आनी बंद हो गई.
'इंडोनेशियन टीवी' ने दर्जनों लोगों को पांगकल पिनांग हवाई अड्डे के बाहर लोगों को बेचैनी में अपने परिजन से जुड़ी सूचना का इंतजार करते और अधिकारियों को प्लास्टिक की कुर्सियां लाते दिखाया.
इंडोनेशिया में सबसे बड़ा विमान हादसा
दिसंबर 2014 में एयरएशिया के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह इंडोनेशिया में सबसे बड़ा विमान हादसा है. एयरएशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें सवार सभी 162 लोग मारे गए थे.
जकार्ता तलाश और बचाव दफ्तर ने अपनी रिपोर्ट में एक नौका के चालक दल के सदस्यों का हवाला दिया है. दरअसल, इस नौका के चालक दल के सदस्यों ने ही लायन एयर. के विमान को आसमान से गिरते देखने पर इस बारे में सूचित किया था।
एनएसआरए की ओर से वायुसेना को भेजे गए एक टेलीग्राम में तलाश के काम में उसकी सहायता मांगी गई है.
'लायन एयर' इंडोनेशिया के सबसे बड़े एयरलाइनों में से एक है, जिसके दर्जनों विमान देश-विदेश की जगहों के लिए उड़ान भरते हैं.
साल 2013 में 'लायन एयर' का एक बोइंग 737-800 विमान बाली में उतरते वक्त रनवे से फिसलकर समुद्र में चला गया था. हालांकि, इस घटना में विमान में सवार 108 लोगों में से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.