लास वेगास में हुई फायरिंग के बाद चश्मदीदों ने हमले के खौफनाक मंजर बयां किए हैं. सबसे बड़े संगीत समारोह में एक व्यक्ति द्वारा की गयी अंधाधुंध गोलीबारी के बीच गायक जेसन एल्डिन को मंच से सुरक्षित हटाया जा रहा था, वहीं हर व्यक्ति के दिमाग में सिर्फ एक बात चल रही थी ... ‘मैं मरने वाला हूं.’
मोबाइल फोन से बनाए गए एक वीडियो में कोई बोल रहा है ‘‘यह तो गोलियां चलने की आवाज है.’’ फिर करीब आधे मिनट तक सभी खामोश हैं और भ्रम की स्थिति में हैं. फिर एक महिला लोगों से कह रही है ‘‘नीचे झुको, नीचे झुको, नीचे झुको.’’ तभी गोलियां चलने की आवाज आने लगी और लोगों में दहशत फैल गई.
एपी को यह वीडियो मुहैया करवाने वाले एंड्रू अकीयोशी ने कहा, ‘‘लोग चीखने चिल्लाने लगे और हम भागने लगे.’’ उसने कहा, ‘‘हम अफरा-तफरी को महसूस कर सकते थे. आप महसूस कर सकते थे कि हमारे सिर के ऊपर से गोलियां चल रही हैं. सभी झुके हुए थे, जमीन से सट कर भाग रहे थे.’’
अकीयोशी ने बताया, ‘‘हमको पता नहीं था कि क्या करना चाहिए. दिल तेजी से धड़क रहा था, हम बस इतना ही सोच पा रहे थे कि ‘‘मैं मरने वाला हूं.’’ लास वेगास के संगीत समारोह में हुई गोलीबारी की इस घटना में 59 लोग मारे गऐ हैं जबकि 527 घायल हुए हैं. हमलावर स्टीफन पैडॉक ने सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले ही खुद को गोली मार ली.
श्रीधर पाटील को कठुआ का नया एसपी बनाया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुलेमान चौधरी का तबादला इस संबंध में हुआ है या फिर विभागीय प्रक्रिया के तहत
जिन लोगों को किराए की संपत्ति से भी आय होती है उन्हें भी कई नई जानकारियां फॉर्म में भरनी होंगी
अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में 'स्कूल चलो अभियान' रैली का शुभारंभ करने पहुंची हेमा मालिनी ने कहा 'अभी इसकी ज्यादा पब्लिसिटी हो रही है. पहले भी शायद हो रहा होगा पर किसी को मालूम नहीं था.'
केंद्र सरकार पर यशवंत सिन्हा ने हमला करते हुए कहा कि संसद का बजट सत्र इतना छोटा कभी नहीं रहा है, लेकिन भारत सरकार ने नियोजित ढंग से संसद को नहीं चलने दिया
SSC.nic.in पर कैंडिडेट गलत आंसर के बारे में शिकायत भी कर सकते हैं