live
S M L

अमेरिकी विमान में महिला को छेड़ने वाले भारतीय ने अपराध स्वीकारा

कुनाम ने माना कि जब वह महिला नींद में थी, तब उसने अनुचित ढंग से उसे छुआ.

Updated On: Feb 17, 2017 12:02 PM IST

FP Staff

0
अमेरिकी विमान में महिला को छेड़ने वाले भारतीय ने अपराध स्वीकारा

एक भारतीय नागरिक ने न्यूजर्सी जाने वाले विमान में सो रही एक महिला सहयात्री के साथ छेड़छाड़ करने का अपराध स्वीकार कर लिया है. अमेरिकी अटॉर्नी ने गुरुवार को बताया कि 58 वर्षीय वीरभद्रराव कुनाम ने पिछले साल लॉस एंजिल्स से न्यूजर्सी जाने वाली वर्जिन अमेरिका रेड-आई उड़ान में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की थी.
 

वीरभद्रराव कुनाम विशाखापत्तनम का रहने वाला है. विमान के नेवार्क पहुंचने पर 30 जुलाई को उसे गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसे एफबीआई ने संघीय हिरासत में ले लिया था.

उसे 30 से 60 दिन तक कारागार और 90 दिनों तक रोगी शराब उपचार केन्द्र में रहने की सजा सुनाई जा सकती है. नेवार्क की संघीय अदालत में उसे 22 मार्च को सजा सुनाई जाएगी.

अदालत में दाखिल दस्तावेजों और दिये गये बयानों के मुताबिक, कुनाम पिछले साल 29 और 30 जुलाई को नेवार्क जाने वाले विमान में एक महिला की पास वाली सीट पर बैठा था. विमान ने जब उड़ान भरी तो महिला सो गई.

कुनाम ने माना कि जब वह महिला नींद में थी, तब उसने अनुचित ढंग से उसे छुआ.

इसके बाद जब महिला की नींद खुली और उसने कुनाम को उसे छूते हुये पाया, तो उसने अपने साथ सफर कर रहे एक पुरुष यात्री को इस बारे में बताया.

जांचकर्ताओं ने बताया कि उस व्यक्ति ने चालक दल के एक सदस्य से इस घटना के संबंध में शिकायत की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi