कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण यादव से उनके परिवार वाले 25 दिसंबर को मुलाकात करेंगे. पाकिस्तान मीडिया ने इस खबर की जानकारी दी है. भारत ने कुछ महीने पहले मानवीय आधार पर जाधव से उनके परिवार वालों से मिलने की इजाजत मांगी थी. कुलभूषण भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर हैं.
#KulbhushanJadhav's mother and wife to meet him in Pakistan on 25 December: Pakistan Media pic.twitter.com/oGrAZcuO3w
— ANI (@ANI) December 8, 2017
Govt of Pakistan has conveyed that they will give visa to mother and wife of #KulbhushanJadhav. I have spoken to Mrs. Avantika Jadhav, mother of Kulbhushan Jadhav and informed her about this: EAM Sushma Swaraj (File Pic) pic.twitter.com/Ix6hWZrB2t
— ANI (@ANI) December 8, 2017
इस मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान ने इस बात की जानकारी दे दी है. वह जाधव की माता और पत्नी को वीसा भी देगा. सुषमा स्वराज ने बतया कि उनकी मां अवंतिका जाधव ले मैंने बात किया और इस बारे में जानकारी दी.
जाधव से उनकी मां और पत्नी मुलाकात करने जाएंगे. भारत की मांग पर जब पाकिस्तान ने मुलाकात की इजाजत दे दी थी तब भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत ने कुलभूषण जाधव की पत्नी के पाकिस्तान यात्रा करने की स्थिति में पाक से उनकी सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की थी. भारत ने कहा था कि पाकिस्तान में जाधव की पत्नी और मां को पूरी सुरक्षा मिले.
भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर को 3 मार्च 2016 को अवैध रूप से पाकिस्तान में दाखिल होने और जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था. तब से वो इस्लामाबाद की जेल में बंद हैं. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी. इस सजा के खिलाफ भारत इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में गया था. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने अगली सुनवाई तक फांसी पर रोक लगा दी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.