कुलभूषण जाधव को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) न तो बरी करेगा और न ही रिहा करेगा. आईसीजे में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील खावर कुरैशी ने यह दावा किया है
खावर कुरैशी ने सोमवार को अटार्नी जनरल अश्तार औसफ अली के साथ बैठक करने के बाद कहा, ‘जाधव मामला बहुत साफ मामला है. वह कभी न तो रिहा हो सकता और ना ही बरी हो सकता.’
उन्होंने कहा, ‘कुछ भी नहीं हुआ है लेकिन आप उसमें से ही कुछ गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.’ अखबार नेशन ने उनके हवाले से कहा, ‘विदेश कार्यालय जल्द ही आपको डीटेल्ड प्रेस रिलीज देगा.’
भारत ने गलत तरीके से जीत का दावा किया
खुरैशी ने कहा कि भारत ने इस मामले में गलत तरीके से जीत का दावा किया है. उन्होंने मीडियाकर्मियों को ‘जिम्मेदार तरीके से व्यवहार करने’ और ‘पाकिस्तानी अधिकारियों को उतना सम्मान देने को कहा जिसके वह हकदार हैं.’
ब्रिटेन में रह रहे खावर कुरैशी ने कहा कि 'हेग स्थित अदालत द्वारा जाधव को फांसी की सजा पर ‘अस्थायी’ रूप से रोक लगाने के बाद भारत ने ‘गलत तरीके से जीत का दावा किया.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि यह मामला कानून से ज्यादा राजनीतिक नंबर बटोरने का है.’
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अप्रैल में पाकिस्तान की एक आर्मी कोर्ट ने जासूसी और धमाके में शामिल होने का दोषी ठहराकर मौत की सजा सुनाई थी. बाद में आईसीजे ने 18 मई को कुलभूषण जाधव को फांसी देने पर रोक लगा दी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.