live
S M L

क्या अपने पहले विदेशी दौरे पर हैं नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन?

चीन के विदेश मामलों के मंत्रालय ने कहा कि उसे इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Updated On: Mar 27, 2018 11:08 AM IST

FP Staff

0
क्या अपने पहले विदेशी दौरे पर हैं नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन?

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीजिंग में मौजूद होने की खबरें सामने आ रही है. चीन और उत्तर कोरिया की सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बाद यह अटकलें और तेज हो गई हैं. हालांकि किम के दौरे के बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक जापानी मीडिया ने बताया कि प्योंगयांग के सीनियर ऑफिसर आधारिक तौर पर सोमवार को ट्रेन से बीजिंग पहुंचे हैं.

अगर इस बात की पुष्टि हो जाती है तो अपने पिता की मृत्यु के बाद वर्ष 2011 में सत्ता में आने के बाद से यह किम की पहली विदेश यात्रा होगी. चीन के विदेश मामलों के मंत्रालय ने कहा कि उसे इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक खबर के मुताबिक, चीन- उत्तर कोरिया सीमा और बीजिंग में विदेशी मेहमानों के बीच सबसे फेमस होटल में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के मौजूद रहने के बाद किम की यात्रा के बारे में मीडिया में खबरें आ रही हैं. अखबार ने कहा कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कोई हाई प्रोफाइल नेता चीन की यात्रा पर है. उसने कहा कि हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह नेता किम हैं मगर सुरक्षा इंतजामों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जरूर कोई बड़ा नेता है.

बीजिंग में देखे गए विशेष इंतजाम

बीजिंग के जिस गेस्ट हाउस में आमतौर पर विदेशी नेता ठहरते हैं वहां पुलिस की गतिविधि बढ़ गई है. इलाके में बड़ी संख्या में अधिकारी और करीब 50 गाड़ियां देखे गई हैं. इसी के साथ आसपास की सड़कों की घेराबंदी कर दी गई है.

इतिहास पर गौर करें तो उत्तर कोरियाई नेता की चीन और अपने पड़ोसी देशों की यात्रा हमेशा गोपनीय रही है. किम के दिवंगत पिता किम जोंग-इल गुपचुप तरीके से चीन की यात्रा करते थे.

किम जोंग उन की यात्रा क्यों मानी जा रही है बड़ी

हाल ही में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है. चीन लंबे समय से उत्तर कोरिया का सहयोगी रहा है लेकिन चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू करने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है. अमेरिका के दबाव के बाद चीन ने उत्तर कोरिया को तेल और कोयला जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति रोक दी थी. ऐसे में किम जोंग उन की चीन की यात्रा पर जाना बड़ी खबर है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi