पाकिस्तान ने भारत की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से कर्नाटक चुनाव अभियान में पाकिस्तान को नहीं घसीटेने का आग्रह किया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, 'बीजेपी की मनगढ़ंत कहानी लगातार जारी है. चाहे यह गुजरात हो या कर्नाटक, भारत में भीतर चुनावी लाभ पाने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल दुखद है.'
BJP's concoctions continue unabated. Be it Gujarat or Karnataka, Pakistan is sadly invoked to try to get electoral gains within India. People see through these desperate games. Contest elections on your own issues and on your own strength; don't drag Pakistan into it.
— Dr Mohammad Faisal (@DrMFaisal) May 6, 2018
गौरतलब है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही कर्नाटक चुनाव जीतने के लिए एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं और नेता अपने भाषणों में पाकिस्तान को शामिल करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषणों में सितंबर 2016 में सीमा पार क्षेत्र के आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया है.
इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी शनिवार को ट्वीट कर कांग्रेस से भारत की घरेलू राजनीति में दूसरे देशों को नहीं शामिल करने को कहा. उन्होंने हैरानी जताई कि पार्टी ऐसे मामलों में पाकिस्तान को क्यों शामिल करती है.
शाह ने पाकिस्तान सरकार द्वारा शनिवार को टीपू सुल्तान को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने और मणि शंकर अय्यर की ओर से पड़ोसी देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की कथित सराहना का स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया.
उन्होंने दावा किया, ‘कांग्रेस और पाकिस्तान में गजब की टेलीपैथी है. कल पाकिस्तान सरकार ने टीपू सुल्तान को याद किया, जिनकी जयंती कांग्रेस ने धूमधाम से मनाई थी और आज श्री मणि शंकर अय्यर ने जिन्ना की सराहना की. गुजरात हो या कर्नाटक का चुनाव, मुझे समझ नहीं आता कांग्रेस पाकिस्तान को क्यों शामिल करती है.’
Congress and Pakistan have amazing telepathy.
Yesterday Pakistan Government remembered Tipu Sultan, whose Jayanti Congress marks with fanfare and today Mr. Mani Shankar Aiyar admires Jinnah.Be it Gujarat or Karnataka polls, I fail to understand why Congress involves Pakistan! pic.twitter.com/isH9GmgET2
— Amit Shah (@AmitShah) May 5, 2018
शाह ने अपने ट्वीट में पिछले साल गुजरात चुनावों के दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक का भी संदर्भ दिया.
उन्होंने कहा, ‘गुजरात चुनाव के दौरान हमने देखा कि बीजेपी को हराने के लिए पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों के साथ किस तरह रात्रि भोज बैठक हुई और अब टीपू सुल्तान और जिन्ना के लिए आपसी प्यार देखिए. मैं कांग्रेस से हमारी घरेलू राजनीति में दूसरे देशों को शामिल नहीं करने की अपील करता हूं. शिष्ट और सकारात्मक संवाद बनाइए.’
During Gujarat elections we saw how dinner meetings with topmost Pakistan officials were held to defeat BJP and now mutual love for Tipu Sultan and Jinnah.
I appeal to Congress not to involve foreign nations in our domestic politics. Let’s keep the discourse civil and positive.— Amit Shah (@AmitShah) May 5, 2018
इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने ट्वीट कर कर्नाटक चुनाव में उन्हें ना घसीटने का आग्रह किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.