पाकिस्तान के शहर कराची के एक स्कूल का रजिस्ट्रेशन छात्रों के बॉलीवुड गाने पर डांस करने के बाद निलंबित कर दिया गया. इतना ही नहीं स्कूल के समारोह में मंच पर डिस्प्ले स्क्रीन (Display Screen) पर भारतीय तिरंगे को भी प्रदर्शित किया गया था.
न्यूज़18 की खबर के अनुसार निजी संस्थानों के निरीक्षण/रजिस्ट्रेशन निदेशालय, सिंध के अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखा. इस वीडियो में कराची के मामा बेबी केयर स्कूल के छात्रों को बॉलीवुड गाने-फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, की धुन पर नाचते हुए देखा गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान मौजूद है.
इस डांस परफॉरमेंस में बच्चों के पीछे स्क्रीन पर एक लहराते भारतीय ध्वज के ग्राफिक्स का उपयोग किया गया था. न्यूज़18 ने विशेष रूप से उस पत्र को प्राप्त किया है जिसे निदेशालय ने स्कूल अधिकारियों को भेजा था और उन्हें अपने निर्णय की सूचना दी थी. अधिकारियों के अनुसार यह डांस परफॉमेंस अत्यधिक आपत्तिजनक था और राष्ट्रीय गरिमा के खिलाफ था. इस पत्र में स्पष्ट रूप से संकेत दिया गया है कि इस तरह के कार्यों को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा.
पत्र में आगे कहा गया है कि स्कूल के अधिकारियों को निदेशालय के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना चाहिए. स्कूल प्रशासन ने पत्र का कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद संबंधित अधिकारियों ने स्कूल की सभी शाखाओं के रजिस्ट्रेशन को निलंबित कर दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.