live
S M L

अमेरिका: भारत और जमैका की बेटी कमला हैरिस भी 2020 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में

भारतीय मूल की सीनेटर की मां तमिलनाडु में जन्मी थीं और उनके पिता जैमेका के अफ्रीकी-अमेरिकी हैं

Updated On: Jan 21, 2019 10:20 PM IST

FP Staff

0
अमेरिका: भारत और जमैका की बेटी कमला हैरिस भी 2020 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में

भारतीय मूल की पहली अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने साल 2020 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने का सोमवार को आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया. हैरिस ने कहा कि उन्हें ऐसे दिन में अपनी उम्मीदवारी घोषित कर गर्व महसूस हो रहा है जब अमेरिकी लोग मार्टिन लूथर किंग जूनियर को याद कर रहे हैं जिन्होंने महात्मा गांधी से प्रेरणा ली थी.

पार्टी की एक उभरती सितारा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुखर आलोचक 54 वर्षीय हैरिस साल 2020 के चुनाव में पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा करने वाली चौथी डेमोक्रेट बन गई हैं. उन्होंने वीडियो मैसेज जारी करने के साथ ही ट्वीट किया, ‘मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव लडूंगी.’ उनके प्रचार अभियान का नारा है, ‘कमला हैरिस- फॉर दी पीपल (लोगों के लिए)’.

गांधी ने मुझे भी प्रेरित किया है: कमला हैरिस

अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाती हैं तो वह न केवल अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी बल्कि वह पहली अश्वेत महिला राष्ट्रपति होंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने देश को प्यार करती हूं. यह वक्त का वह लम्हा है, जब मुझे खड़े होने और अपने सर्वश्रेष्ठ के लिए संघर्ष करने की अपनी जिम्मेदारी का अहसास हुआ है.’ उन्होंने एबीसी न्यूज को यह जानकारी दी.

मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे पर राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करने के महत्व की व्याख्या करते हुए हैरिस ने कहा कि अमेरिकी मानवाधिकार आंदोलन के प्रतीक, जिन्होंने महात्मा गांधी से प्रेरणा ली, उन्होंने हमेशा मुझे भी प्रेरित किया है. भारतीय मूल की सीनेटर की मां तमिलनाडु में जन्मी थीं और उनके पिता जैमेका के अफ्रीकी-अमेरिकी हैं.

हैरिस को मिल सकता है युवाओं, महिलाओं और अल्पसंख्यकों का साथ

दोनों अमेरिका पढ़ने के लिए आए थे और उसके बाद यहां बस गए. उनके माता पिता का बाद में तलाक हो गया था. उनकी बहन माया हैरिस साल 2016 में हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान का हिस्सा थीं. उन्होंने कहा, ‘सच्चाई, न्याय, विनम्रता, समानता, आजादी, लोकतंत्र ये केवल शब्द नहीं हैं ये मूल्य हैं जिनका हम अमेरिकी आनंद मनाते हैं और अब ये सब खतरे में हैं.’

ऐसी संभावना है कि इस बार डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी पाने के लिए काफी नेता मैदान में उतरेंगे और इसमें जो जीतेगा, वही पार्टी का उम्मीदवार होगा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2020 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में चुनौती देगा. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि जमैका और भारत के प्रवासियों की बेटी के तौर पर पहचाने जाने वाली हैरिस को युवा, महिला और अल्पसंख्यक मतदाताओं का भी साथ मिल सकता है.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi