live
S M L

कनिष्क विमान विस्फोट: कनाडाई PM ने इसे सबसे भयानक आतंकी हमला बताया

विमान में आतंकवादियों ने बम रखा था और उस विस्फोट में विमान में सवार सभी 329 लोगों की मौत हो गई थी. उनमें से 280 कनाडाई थे

Updated On: Jun 24, 2018 05:57 PM IST

Bhasha

0
कनिष्क विमान विस्फोट: कनाडाई PM ने इसे सबसे भयानक आतंकी हमला बताया

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 1985 में एयर इंडिया के विमान में हुए विस्फोट को अपने देश का सबसे भयानक आतंकवादी हमला करार दिया. ट्रूडो ने घटना में मारे गए 329 लोगों को श्रद्धांजलि दी.

ट्रूडो ने शनिवार को कहा कि आज ही के दिन 1985 में कनाडा के लोगों को सुबह सुबह इस घटना की जानकारी मिली. इस घटना से पूरा देश दुखी हो गया था. कनाडा में आतंकवाद के पीड़ितों की याद में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वह कनिष्क विमान विस्फोट की घटना का जिक्र कर रहे थे.

एयर इंडिया की उड़ान 182 टोरंटो और मांट्रियल में रुकने के बाद लंदन के लिए रवाना हुई थी. 23 जून 1985 को वह आयरलैंड के पास रडार से ओझल हो गई. विमान में आतंकवादियों ने बम रखा था और उस विस्फोट में विमान में सवार सभी 329 लोगों की मौत हो गई थी. उनमें से 280 कनाडाई थे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कनाडा हर प्रकार के आतंकवाद की निंदा करता है. आतंकवाद और चरमपंथ को रोकने के लिए जारी संघर्ष में हम अपने सहयोगियों के साथ एकजुट हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi