विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज पर अमेरिकी कोर्ट में आरोप लगाए गए हैं. ये बात तब सामने आई, जब यूएस फेडरल कोर्ट के सामने किसी केस के दौरान कुछ दस्तावेज पेश किए जा रहे थे.
अमेरिकी कोर्ट में प्रॉसिक्यूटर्स ने किसी दूसरे केस के दस्तावेज पेश करते हुए सीलबंद लिफाफे में असांज के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया. असांज ने साल 2010 में बड़ी संख्या में अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया था.
विकिलीक्स ने बताया कि अभियोजकों ने अदालत में असांज के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, हालांकि ये तब हुआ जब प्रॉसिक्यूटर्स किसी अन्य केस के लिए दस्तावेज पेश कर रहे था.
असांज के खिलाफ कौन से आरोप लगाए गए हैं, इसकी अभी तक कोई सूचना नहीं है.
विकिलीक्स ने टि्वटर पर लिखा, ‘अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने ‘गलती से’ विकिलीक्स के फाउंडर जूलियन असांज के खिलाफ सीलबंद रखे गए आरोपों (आरोपों का मसौदा) का खुलासा किया जो इससे किसी दूसरे मामले में कट एंड पेस्ट की गलती लग रही है.’
SCOOP: US Department of Justice "accidentally" reveals existence of sealed charges (or a draft for them) against WikiLeaks' publisher Julian Assange in apparent cut-and-paste error in an unrelated case also at the Eastern District of Virginia. https://t.co/wrjlAbXk5Z pic.twitter.com/4UlB0c1SAX
— WikiLeaks (@wikileaks) November 16, 2018
सहायक अमेरिकी अटॉर्नी केलेन ड्वेयर ने असांज के खिलाफ आरोप लगाए जाने का अनजाने में खुलासा किया जो अब भी सीलबंद हैं. अटॉर्नी ने किसी दूसरे मामले में आरोप पत्र दायर किया था और न्यायाधीश से इसे सीलबंद रहने का अनुरोध किया.
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्वेयर ने कहा कि ये बात सही है कि असांज के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं, लेकिन ये गलती से सामने आ गया लेकिन चूंकि अभी असांज को गिरफ्तार नहीं किया गया, इसलिए इन आरोपों को ‘असांज की गिरफ्तारी तक सीलबंद रखने की जरूरत’ होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.