live
S M L

‘लेट नाइट विद जिमी किमेल’ के जिमी होंगे ऑस्कर्स 2017 के होस्ट

जिमी किमेल अमेरिका के पॉपुलर टीवी शो होस्ट में से एक हैं...

Updated On: Dec 08, 2016 10:11 AM IST

FP Staff

0
‘लेट नाइट विद जिमी किमेल’ के जिमी होंगे ऑस्कर्स 2017 के होस्ट

अमेरिकी चैनल एबीसी के पॉपुलर शो ‘लेट नाइट विद जिमी किमेल’ के होस्ट जिमी किमेल को इस बार ऑस्कर होस्ट करते देखा जा सकता है. एबीसी टेलीविजन के मुखिया बेन शेरवुड ने एकेडमी से सार्वजनिक तौर पर किमेल के नाम पर विचार करने का आग्रह किया था. किमेल ने इस मौके पर कहा कि वो काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

89वें ऑस्कर को होस्ट करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी.

किमेल अमेरिका के पॉपुलर टीवी शो होस्ट में से एक हैं. किमेल इसके पहले दो बार एमी अवॉर्ड्स भी होस्ट कर चुके हैं. साथ ही उनका नाम ‘अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स’ और ‘एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस इयरली अवॉर्ड्स’ के होस्ट के तौर पर भी दर्ज है. लेकिन ऐसा पहली बार है जब किमेल ऑस्कर जैसे बड़े इवेंट को होस्ट करेंगे.

जिम्मी किम्मेल, एम्मी अवॉर्ड (gettyimages)

जिमी किमेल, एमी अवॉर्ड (gettyimages)

किमेल के सामने ये बड़ी चुनौती होगी क्योंकि पिछले दो सालों से एबीसी पर प्रसारित होने वाले ऑस्कर इवेंट के दर्शकों की संख्या में गिरावट आई है.

किमेल 89वां ऑस्कर होस्ट करेंगे. यह इवेंट एबीसी चैनल पर 26 फरवरी, 2017 को ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi