live
S M L

जासूसी मामले में इजरायल के पूर्व ऊर्जा मंत्री को कोर्ट से नहीं मिली राहत

सेगेव पेशे से एक डॉक्टर हैं और 1990 में उन्होंने बतौर ऊर्जा मंत्री काम किया है.

Updated On: Jul 05, 2018 03:52 PM IST

FP Staff

0
जासूसी मामले में इजरायल के पूर्व ऊर्जा मंत्री को कोर्ट से नहीं मिली राहत

इजरायल के पूर्व कैबिनेट मंत्री गोनेन सेगेव की गिरफ्तारी को यरूशलेम कोर्ट ने बढ़ा दिया है. इजरायल के वाईनेटन्यूज.कॉम के हवाले से यह जानकारी मिली है. बता दें कि सगेव पर ईरान के लिए जासूसी करने के मामले में आरोप लगे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक सेगेव को नाइजीरिया में ईरानी खुफिया एजेंसी ने नियुक्त किया था. वह पेशे से एक डॉक्टर हैं और 1990 में उन्होंने बतौर ऊर्जा मंत्री काम किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेगेव को मई में इक्वेटोरियल गिनी की यात्रा के दौरान हिरासत में लिया गया था और इजरायल पुलिस की मांग पर प्रत्यर्पित किया गया. 2005 में सेगेव को ड्रग्स की तस्करी के मामले में जेल भी हुई थी और उनका मेडिकल लाइसेंस कैंसल कर दिया गया था.

2007 में जब वह जेल से छूटे तो नाइजीरिया चले गए जहां उन्होंने दोबारा बतौर डॉक्टर अपना काम शुरू किया, लेकिन जब वह इजरायल लौटे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi