live
S M L

अमेरिकी लड़ाकू विमान ने झील में फ्यूल टैंक गिराया, जापान ने मांगा जवाब

अमेरिका सेना के एक F-16 लड़ाकू विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद उसके इंजन में आग लग गई. जिसके बाद विमान ने जापान के दक्षिणी हिस्से स्थित एक झील में फ्यूल टैंक गिरा दिए थे

Updated On: Feb 20, 2018 04:46 PM IST

FP Staff

0
अमेरिकी लड़ाकू विमान ने झील में फ्यूल टैंक गिराया, जापान ने मांगा जवाब

जापान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को अमेरिका से पूछा कि उसके आग लगे लड़ाकू विमान ने देश के दक्षिणी हिस्से स्थित एक झील में दो फ्यूल टैंक क्यों गिराए.

इस घटना में किसी को भी चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है. यह अमेरिकी सेना से जुड़े दुर्घटनाओं में सबसे हालिया है, जिस पर जापानी अधिकारियों ने चिंता जताई है. इसे लेकर जापान ने अपने देश में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति की एक बार फिर निंदा की है.

जापान के रक्षा मंत्री सुनोरी ओनडेरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम अमेरिका से जानना चाहते हैं कि यह क्या मामला है और यह कैसे हुआ है, और हमारी मांग है कि अमेरिकी सेना इस तरह की दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपाय करे.'

एफ-16 लड़ाकू विमान के मंगलवार सुबह मिसावा एयरबेस से उड़ान भरने के तुरंत बाद उसके इंजन में आग लग गई. विमान ने जापान के उत्तरी क्षेत्र के ओमोरी से यह उड़ान भरा था.

अमेरिका सेना ने एक बयान में, यह कहा कि उसके एक एफ-16 लड़ाकू विमान के इंजन में आग लगने के बाद उसके 'दो बाहरी फ्यूल टैंकों को एक सुनसान इलाके में गिराया गया.'

35वें फाइटिंग विंग कमांडर कर्नल आर. स्कॉट जोब ने कहा, 'उड़ान संचालन के दौरान पायलटों और हमारे जापानी पड़ोसियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है'. उन्होंने कहा, 'हम इस घटना के कारणों को जानने के लिए पूरी जांच करेंगे.'

यह घटना हाल के दिनों में अमेरिकी लड़ाकू विमानों से जुड़े दुर्घटनाओं के बाद हुई है, जिसके लिए अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने पिछले महीने ओनोडेरा से खेद जताया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi