live
S M L

बाढ़ से डूबा जापान, अब तक 100 लोगों की जान गई

मूसलधार बारिश से देश में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से करीब 20 लाख लोगों का विस्थापन कराना पड़ा

Updated On: Jul 09, 2018 11:46 AM IST

FP Staff

0
बाढ़ से डूबा जापान, अब तक 100 लोगों की जान गई

बारिश का कहर केवल भारत में ही नहीं बल्कि जापान में भी देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण जापान में अब तक 100 लोगों की जान चली गई है.

राहतकर्मियों का जत्था पानी और दलदल के बीच संघर्ष करते हुए बारिश में फंसे लोगों की मदद कर रहा है. मूसलधार बारिश से देश में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से करीब 20 लाख लोगों का विस्थापन कराना पड़ा. हालांकि विस्थापन अनिवार्य न किए जाने के कारण कुछ लोगों ने अपना घर नहीं छोड़ा और फिर दिन प्रतिदिन पानी के बढ़ते स्तर से उनकी जान चली गई.

न्यूज एजेंसी एएफपी से बात करते हुए एक शख्स ने कहा, मैंने अपने 40 साल की उम्र में इतना भयानक बाढ़ नहीं देखा.'

प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आपदा की इस घड़ी को ‘समय के साथ जंग’ बताया क्योंकि हर गुजरते मिनट के साथ परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बचाव अभियान, लोगों की जान बचाना और विस्थापन का कार्य समय के खिलाफ एक लड़ाई है.’

वहीं चीफ कैबिनेट योशिदी सुगा ने बताया कि राहत मिशन में 40 के करीब हेलिकॉप्टर लगे हुए हैं. पश्चिम जापान के हालात ज्यादा अधिक खराब हैं. कुछ गांव पूरी तरह डूब गए है, जहां मदद पहुंचने तक कुछ लोगों ने अपने घर की छतों पर पनाह ले ली है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi