live
S M L

खाशुकजी की हत्या हुई होगी तो सऊदी अरब को दी जाएगी कड़ी सजा: ट्रंप

सऊदी अरब शासन के आलोचक पत्रकार खाशुकजी दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद से लापता हैं

Updated On: Oct 13, 2018 09:49 PM IST

Bhasha

0
खाशुकजी की हत्या हुई होगी तो सऊदी अरब को दी जाएगी कड़ी सजा: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि लापता पत्रकार जमाल खाशुकजी की गुमशुदगी के पीछे सऊदी अरब का हाथ हो सकता है और आगाह किया अगर उनकी हत्या हुई है तो अमेरिका 'कड़ी सजा' देगा.

सऊदी अरब शासन के आलोचक पत्रकार खाशुकजी दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद से लापता हैं. तुर्की के अधिकारियों ने सऊदी अरब पर वाणिज्य दूतावास के भीतर पत्रकार की हत्या करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने सीबीएस चैनल के ‘60 मिनट्स’ कार्यक्रम में कहा, 'हम इसकी तह तक जाएंगे और कड़ी सजा दी जाएगी.'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा, 'इस समय, उन्होंने (सऊदी) इससे इनकार किया है और जोरदार खंडन किया है. क्या वे इसके पीछे हो सकते हैं? हां.'

सीबीएस ने कहा कि साक्षात्कार रविवार शाम को प्रसारित किया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि मामला खासतौर पर इस वजह से महत्वपूर्ण है 'कि वह शख्स एक संवाददाता था.'

यह पूछे जाने पर कि वह किन विकल्पों पर विचार करेंगे, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह सऊदी अरब को हथियारों की बिक्री सीमित करने के इच्छुक नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'यह प्रतिबंध पर निर्भर करेगा.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi