live
S M L

जैश-ए-मोहम्मद पर 2002 से बैन है और हम प्रतिबंधों पर अमल का दायित्व निभा रहे: पाक

‘जैश द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने’ और ‘कथित हमलावर के वीडियो’ को लेकर भारत की ओर से दिए गए बयान पर पाकिस्तान ने सवाल उठाते हुए कहा कि भारत ने इस मामले में चुनिंदा और सिर्फ अपने हित से जुड़े मानकों पर अमल किया

Updated On: Feb 17, 2019 10:13 PM IST

Bhasha

0
जैश-ए-मोहम्मद पर 2002 से बैन है और हम प्रतिबंधों पर अमल का दायित्व निभा रहे: पाक

पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर 2002 में पाबंदी लगाई गई थी. और इस्लामाबाद इन प्रतिबंधों पर कानून के मुताबिक अपने दायित्व निभा रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते गुरूवार को CRPF के काफिले पर हुए आत्मघती हमले में इस अर्धसैनिक बल के 40 जवान शहीद हो गए. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक आक्रामकता दिखाते हुए भारत ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान अपनी राजकीय नीति के तौर पर आतंकवाद का इस्तेमाल करता रहा है. भारत ने यह कहने पर पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया कि पुलवामा हमले में उसकी कोई भूमिका नहीं है. भारत ने कहा कि इस्लामाबाद यह दावा नहीं कर सकता कि उसे अपनी भूमि पर आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी के बारे में पता नहीं था, क्योंकि ऐसे संगठनों से पाकिस्तान के संबंध सभी ने देखे हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘जैश-ए-मोहम्मद ने हमले के लिए जिम्मेदारी ली है. यह संगठन और इसका नेतृत्व पाकिस्तान में है.’ कुमार ने कहा कि पाकिस्तानी मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों के साथ मंच भी साझा किया था.

ये भी पढ़ें: पुलवामा जैसी घटनाएं सुरक्षा में बिना किसी खामी के नहीं होती: पूर्व RAW चीफ विक्रम सूद

इस बीच, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने भारत के इस आरोप को खारिज किया कि पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. उन्होंने कहा, ‘जैश-ए-मोहम्मद वर्ष 2002 से ही पाकिस्तान में एक प्रतिबंधित संगठन है और पाकिस्तान इन प्रतिबंधों पर अमल को लेकर अपने दायित्व निभा रहा है.’

Jammu: Security personnel patrol a street after vehicles set on fire by protestors against the killing of CRPF personnel in the Pulwama terror attack, in Jammu, Friday, Feb. 15, 2019. At least 39 CRPF personnel were killed yesterday when a Jaish suicide bomber rammed a vehicle carrying over 100 kg of explosives into their bus in Pulwama district. (PTI PHOTO)(PTI2_15_2019_000083B)

फैसल ने कहा कि पाकिस्तान भारत के आरोपों को इसलिए खारिज कर रहा है क्योंकि यह हमले के कुछ ही समय के भीतर और बगैर किसी जांच के लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में और पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर लगाए जा रहे यह आरोप अतीत में हुई ऐसी घटनाओं के बाद भारत की तरफ से लगाए जाने वाले आरोपों की तरह ही हैं.

‘जैश द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने’ और ‘कथित हमलावर के वीडियो’ को लेकर भारत की ओर से दिए गए बयान पर फैसल ने सवाल उठाते हुए कहा कि भारत ने इस मामले में चुनिंदा और सिर्फ अपने हित से जुड़े मानकों पर अमल किया. फैसल ने कहा कि एक तरफ भारत ने असत्यापित सोशल मीडिया टिप्पणी को ‘सुनहरे दर्जे’ का मान लिया, लेकिन पाकिस्तान में हिंसा को अंजाम देने के अपने ही नागरिक कुलभूषण जाधव के ‘इकबालिया बयानों’ को वह मानने के लिए तैयार नहीं है.

उन्होंने कहा कि भारत को हमले का कारण बनी उसकी सुरक्षा एवं खुफिया चूकों के बारे में आत्ममंथन और उससे जुड़े सवालों के जवाब देने की जरूरत है. भारत के आदिल अहमद डार की गिरफ्तारी और 2017 से ही उसकी हिरासत की खबरों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर पाक के विदेश मंत्री ने कहा- शक था कि चुनाव के पहले भारत में हो सकता है ऐसा कुछ

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi